बेरूत, 17 जनवरी। सीरिया के कुर्दों के नियंत्रण वाले शहर Syria- Kurds controlled cities में हुए बम विस्फोट bomb blasts में जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट Islamic State ने ली है। इस विस्फोट में तीन अमेरिकी जवानों की मौत हो गई थी। स्थानीय मीडिया और ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स Syrian Observatory for Human Rights ने बताया कि मृतकों में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज Syrian Democratic Forces के लड़ाके और कुछ नागरिक भी थे।

व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा,

"राष्ट्रपति को इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है और हम सीरिया में मौजूदा स्थिति पर नजर रखेंगे।"

उधर FOX NEWS के Aaron Rupar के ट्वीट के मुताबिक कम से कम चार अमेरिकी सैनिक मारे गए गए हैं।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे