सुबह सुबह #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
सुबह सुबह #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
सुबह सुबह #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
मोदी जी का यह Rs 2000 का नोट मोदी जी की तरह ही रंग बदलने की योग्यता रखता है?
नई दिल्ली। विमुद्रीकरण की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा पर निकल गए और देश में जनता का बुरा हाल है। जानकारों का कहना है कि देश को पटरी पर आने में कम से कम एक महीना लग सकता है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज सुबह-सुबह लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हैशटैग #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त यह समाचार लिखे जाने तक टॉप ट्रेंड कर रहा है और मोदीजी जापान में दावा कर रहे हैं कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
एक ट्विटर उपभोक्ता ने लिखा-
BREAKING: बीजेपी के लोगों ने पहले ही सफेद कर लिया था अपना काला धन.
#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा
अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अब ऐश्वर्या राय, समूचा पनामा पेपर्स गिरोह मोदी की प्रशंसा कर रहा है।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा
#DeMonetisation की कवायद से काले धन का सिर्फ रीडिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा
मोदी जी ने अडानी-अंबानी को तो पहले से सेट कर दिए।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा
जनता को नोट बदलने के साथ अगर उसी बैंक में वोट डालने को भी मिल जाता तो नोट के साथ आज ही PM को भी बदल दिया जाता।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा –
मतलब मोदी जी का यह Rs 2000 का नोट मोदी जी की तरहा ही रंग बदलने की योग्यता रखता है?
BREAKING: बीजेपी के लोगों ने पहले ही सफेद कर लिया था अपना काला धन.#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
.
— Rakesh K. (@AAPKA_RK) November 13, 2016
Amitabh Bachchan, Ajay Devgn & now Aishwariya Rai whole #PanamaPapers gang is praising Modi. #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
— Abhijeet Singh Tomar (@Abhijeet_TOMAR) November 13, 2016
#DeMonetisation की कवायद से काले धन का सिर्फ रीडिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है : @ArvindKejriwal #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त .
— Piyush Vagrecha (@piyushvagrecha) November 13, 2016
मोदी जी ने अडानी-अंबानी को तो पहले से सेट कर दिए- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/lNAlxFHowD
#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
— Aditya_Kumar ?? (@AK49Aditya) November 13, 2016
Demonatisation is lyk condom, u hv 2 use it daily 2 fight black money, hence won't ofr any solution.#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
— Dr. Kunal Sharma (@16ca54ee9709498) November 13, 2016
जनता को नोट बदलने के साथ अगर उसी बैंक में वोट डालने को भी मिल जाता तो नोट के साथ आज ही PM को भी बदल दिया जाता
#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
— Aditya_Kumar ?? (@AK49Aditya) November 13, 2016
नोट हाथ में लेकर बैठी इस माँ को देखिये ! ये कौनसा धन जमा कराने आयी होगी मोदी जी।
#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त pic.twitter.com/5TXQMNeSYX
— Aditya_Kumar ?? (@AK49Aditya) November 13, 2016
₹₹₹ होते हुए भी जनता सदमे मे
पुरा देश क़तार मे
राशन नदारद
क्या यही है मोदी के अच्छे दिन#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त @ArvindKejriwal
— Mahesh (AAP) (@mjdoshi) November 13, 2016
आम जनता आज चेन की नींद नही सो सकती सुबह सुबह कतारो में खड़े होने पर मजबूर है#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
— Rahis Khan (@rahiskhan77) November 13, 2016
मतलब मोदी जी का यह Rs 2000 का नोट मोदी जी की तरहा ही रंग बदलने की योग्यता रखता है?#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त@AnkitLal @Shalupcrf https://t.co/pbe440rWw5
— नरेन्द्र पाल (@narinderpal2305) November 13, 2016
Save


