Stem Cell Treatment For Muscular Dystrophy in India, Stem Cell Treatment For Muscular Dystrophy in Hindi,

लखनऊ, 22 अक्टूबर 2019. ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी (डीएमडी) का इलाज अब स्टेम सेल थेरपी से संभव है ? ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (डीएमडी) सबसे खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। अगर इस बीमारी का समय रहते इलाज न किया जाए तो मरीज काल के गाल में समा सकता है।

What is Duchenne muscular dystrophy? What are the symptoms of DMD?

स्टेम सेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. बी.एस. राजपूत ने बताया,

"बच्चों में होने वाली बीमारियों में डीएमडी एक गंभीर बीमारी होती है। इससे मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं और समय पर उपचार न मिलने पर न केवल वे चलने में असमर्थ हो जाते हैं, बल्कि उनकी मौत भी हो जाती है। ऐसे बच्चों को स्टेम सेल थेरेपी के जरिए उनके क्षतिग्रस्त टिश्यू को फिर से सही किया जाता है।"

डॉ. राजपूत ने बताया,

"डीएमडी से पीड़ित एक व्यक्ति की स्टेम सेल के माध्यम से जान बचाई गई है। इस थेरेपी के माध्यम से बिहार के जमुई जिला निवासी आयुष को न केवल ठीक किया गया, बल्कि उसके जीविकोपार्जन के लायक भी बनाया गया है। आयुष इन दिनों लखनऊ में अपना इलाज करवा रहे हैं।"

Treatment by stem cell therapy

उन्होंने बताया,

"आयुष का जबसे स्टेम सेल थेरेपी द्वारा इलाज शुरू हुआ है, उसकी मांसपेशियों की ताकत घटने से रुक गई है और उसकी सांस भी नहीं फूलती। फिलहाल वह ज्यादातर कार्य कंप्यूटर पर करता है। यह भारत में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का पहला मरीज है जिसने इस मुकाम को हासिल किया है।"

What is the life expectancy in DMD?

डॉ. राजपूत ने बताया,

"यह रोगी लगभग पांच साल पहले उनके पास स्टेम सेल थेरेपी लेने आया था और तबसे यह हर वर्ष आकर स्टेम सेल थेरेपी का एक सेशन लेकर जाता है। आज यह युवक लगभग 26 वर्ष का हो गया है। जबकि इस रोग के 99.9 प्रतिशत रोगी 13 से 23 वर्ष के बीच हार्ट या फेफड़े फेल हो जाने के कारण असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं।"

Use of stem cell therapy in joint pain

डॉक्टर राजपूत ने बताया कि ज्वाइंट पेन में भी स्टेम सेल थेरेपी का प्रयोग काफी कारगर है। स्टेम सेल से केवल तीन से चार सेशन में मरीज ठीक हो रहे हैं और इसका खर्चा भी सिर्फ एक से डेढ़ लाख रुपये तक ही है।

भारत में इस बीमारी के रोगियों की संख्या लाखों में है। इस बीमारी का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और बलिया जैसे शहरों से लगे हुए बिहार के हिस्सों में यह रोग महामारी की तरफ फैला हुआ है।

Corona virus In India English lifestyle News Opinion Uncategorized Videos आपकी नज़र एडवरटोरियल/ अतिथि पोस्ट कानून कृषि खेल गैजेट्स ग्लोबल वार्मिंग चौथा खंभा छत्तीसगढ़ समाचार जलवायु परिवर्तन तकनीक व विज्ञान दुनिया देश धर्म-समाज-त्योहार धारा 370 पटना समाचार पर्यावरण प्रकृति बजट 2020 बिहार समाचार भोपाल समाचार मध्य प्रदेश समाचार मनोरंजन युवा और रोजगार यूपी समाचार राजनीति राज्यों से लाइफ़ स्टाइल लोकसभा चुनाव 2019 व्यापार व अर्थशास्त्र शब्द संसद सत्र समाचार सामान्य ज्ञान/ जानकारी स्तंभ स्वतंत्रता दिवस स्वास्थ्य हस्तक्षेप