हिन्दुओं का पलायन रोकें मोदी शाह और RSS
हिन्दुओं का पलायन रोकें मोदी शाह और RSS
हिन्दुओं का पलायन- क्या आपको तभी गुस्सा आता है जब मुसलमानों को गाली देनी हो, बदनाम करना हो, या उन पर हमला करना हो ?
हिमांशु कुमार
हिन्दुओं का पलायन (The migration of Hindus)
हिन्दुओं का पलायन रोकने के लिये सचमुच मोदी जी, अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को गंभीर कदम उठाने चाहियें
7.5 लाख हिन्दू बुन्देलखंड से पलायन कर चुके हैं, सूखे से हज़ारों गौ माता मर गयी हैं, मोदी जी को गाय और हिन्दुओं के लिये कुछ करना चाहिये।
महाराष्ट्र में ढाई हजार गांव वीरान हो गये हैं, वहाँ के हिन्दू भी पलायन कर रहे हैं, संघ का कार्यालय वहीं है, स्वयंसेवकों को उन हिन्दुओं के लिये कुछ करना चाहिये।
बस्तर में प्रभु राम की भक्त, मां शबरी की बेटियों के साथ सिपाही रोज़ बलात्कार कर रहे हैं लेकिन किसी हिन्दू का खून नहीं खौल रहा ?
रोज़ लाखों हिन्दू बच्चे बीमारी से मर जाते हैं उन्हें बचाइये मोदी जी।
मोदी जी आपके प्रधानमंत्री वाले बंगले से कुछ ही किलोमीटर दूर जीबी रोड पर सैकड़ों हिन्दू महिलायें बेची खरीदी जा रही हैं। इन हिन्दू औरतों के शील की रक्षा कीजिये हिन्दू घर्म रक्षक जी।
नज़दीक के हरियाणा में रोज़ दलित हिन्दू महिलायें बलात्कार का शिकार हो रही हैं उनके सम्मान की रक्षा कीजिये हे हिन्दू ह्वदय सम्राट।
क्या आपको तभी गुस्सा आता है जब आपको मुसलमानों को गाली देनी हो, बदनाम करना हो, या उन पर हमला करना हो ?
The migration of Hindus, Muslims abused, deserted village in Maharashtra, two and a half thousand, women raped


