30111
Din bhar ki khabar | news of the day, Hindi news india | Rahul Bharat jodo nyay yatra News | News Bulletin 28 February 2024. 04 मार्च2024 कीअब तक की बड़ी खबरे

x
News point in Hindi की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi.10 Points News in Hindi, 10 Points की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़.
Din bhar ki khabar | news of the day, Hindi news india | Rahul Bharat jodo nyay yatra News | News Bulletin 04 March 2024
04 मार्च 2024 कीअब तक की बड़ी खबरें
'रिश्वतखोरी संसदीय विशेषाधिकारों द्वारा संरक्षित नहीं': सुप्रीम कोर्टने विधायकों/सांसदों के लिए छूट समाप्त की
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक संविधान पीठ ने कहा है कि सांसद/विधायक वोट देने या किसी विशेष तरीके से बोलने के लिए रिश्वत में शामिल होने के लिए आपराधिक अदालत में मुकदमा चलाने से छूट का दावा नहीं कर सकते हैं।
अखिलेश यादव ने भरी सभा में की अखबार की CBI जांच की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ किया हो उनसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स भी लिए हो, बाद में फिर उन्हीं उद्योगपतियों को कर्ज दे दिया।
लखनऊ में आज एक संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा, "जब समाजवादी पार्टी अपना PDA परिवार बढ़ाने में जुट गई तो इस लड़ाई को कैसे कमजोर किया जाए, कैसे ध्यान हटाया जाए उसका भाजपा वाले रास्ता अपना रहे हैं।"
बीजेपी ने Google विज्ञापनों पर 30 दिनों में 30 करोड़ रुपये खर्च किए, ज्यादातर उत्तर भारतीय राज्यों को निशाना बनाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Google विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र के आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा ने पिछले 30 दिनों में 29.7 करोड़ रुपये खर्च किए, विज्ञापन स्ट्रीमिंग, ज्यादातर वीडियो, जो कई भाषाओं में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं को बढ़ावा देते हैं।
जस्टिस गंगोपाध्याय ने न्यायिक करियर को अलविदा कहा, बोले- 'मेरा काम यहीं खत्म हो गया'
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय (Calcutta High Court Judge Abhijit Gangopadhyay) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक जिला न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश के साथ पीठ में अपने करियर पर विराम लगा दिया। वह सोमवार सुबह अदालत आए और अपने सामने आने वाले एक के बाद एक, सभी मामलों से खुद को अलग कर लिया, जिनमें वे मामले भी शामिल थे, जिनकी आंशिक सुनवाई हुई है या जिनमें फैसले सुरक्षित हैं। उन्होंने पूर्वी मिदनापुर में एक जिला न्यायाधीश के खिलाफ सतर्कता से संबंधित मामले की संक्षिप्त सुनवाई की और मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवज्ञानम को उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की।
सुप्रीम कोर्ट ने “आप” को 15 जून तक कार्यालय खाली करने का आदेश दिया
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को आवंटित भूमि पर स्थित पार्टी कार्यालय को 15 जून तक खाली करने का आदेश दिया।
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने आगामी आम चुनावों के मद्देनजर 15 जून की समय सीमा तय की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी से कार्यालय के लिए वैकल्पिक जगह प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार के भूमि एवं विकास कार्यालय (एल एंड डीओ) से संपर्क करने को कहा। पीठ में न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे।
दिल्ली का 76 हजार करोड़ रुपये का बजट: महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये, मुफ्त बिजली जारी
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आप सरकार का 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने पहले बजट भाषण में गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देने और मुफ्त तथा उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। बजट की मुख्य विशेषताओं में से एक 'बिजनेस ब्लास्टर' कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए 15 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो वर्तमान में विशेष रूप से स्कूलों में संचालित होता है। इसका उद्देश्य नए स्टार्टअप के लिए शुरुआती फंडिंग प्रदान करना है।
तृणमूल का चुनाव आयोग से बंगाल में एक चरण में लोकसभा चुनाव कराने का आग्रह
तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की पूर्ण पीठ से मुलाकात की और राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए लोकसभा चुनाव एक ही चरण में कराने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले तृणमूल के लोकसभा सांसद कल्याण बंदोपाध्याय ने बैठक के बाद कहा कि उन्होंने आयोग के अधिकारियों से कहा है कि सात चरण या आठ चरण के मतदान से पश्चिम बंगाल में भाजपा को फायदा होगा। बंदोपाध्याय ने दावा किया, “हमने मतदान की तारीखों की घोषणा से पहले ही राज्य में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) कर्मियों की तैनाती को भी हरी झंडी दे दी थी। हमारे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सीएपीएफ कर्मी महिलाओं सहित आम लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए डरा रहे हैं। वे वास्तव में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।”
नहीं रुक रहे किसान, 6 मार्च को ‘दिल्ली चलो’, 10 को 'रेल रोको' प्रदर्शन- सरकार को घुटनों पर लाने की किसानों की नई रणनीति
किसान मार्च (Kisan March) को लेकर आगे की रणनीति पर बात करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि 10 मार्च को वे रेल रोको विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि, "हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं. तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे।“
किसान नेता डल्लेवाल का कहना है, "...हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं। 10 मार्च को हम 12 बजे से अपराह्न से 4 बजे तक... देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे।"
#WATCH | Farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, "...Our program to march to Delhi is as it is, we've not stepped back from it. It has been decided that we will increase our strength on the borders. On March 6, farmers will come to (Delhi) from all over the country by train,… pic.twitter.com/rRKmkQdlOC
— ANI (@ANI) March 3, 2024
नेपालमें पीएम प्रचंड ने गठबंधन सहयोगी से नाता तोड़ा, बदलेगा मंत्रिमंडल
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओइस्ट सेंटर) के सरकार में सहयोगी नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है। नेशनल असेंबली की अध्यक्षता के दावे को लेकर हिमालयी साम्राज्य की दो सबसे बड़ी पार्टियों के बीच कथित तौर पर खाई बढ़ती जा रही है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आज सरकार बदलेगी और नए मंत्रिमंडल का गठन होगा। मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी आज होगा।"
आईपीएल से पहले एमएस धोनी के फेसबुक पोस्ट से बढ़ा सस्पेंस
आईपीएल 2024 से पहले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के एक फेसबुक पोस्ट ने फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है। 'नए सीजन और नई 'भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बने रहें!' ये वो शब्द हैं जो एमएस धोनी ने अपने पोस्ट में लिखें हैं। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस धोनी की नई भूमिका को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। हर कोई उनके नए रोल के बारे में जानने के लिए बेताब है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें


