ग़ाज़ा में हर जगह भुखमरी के हालात, इसराइली सैन्य अभियान बढ़ने से नई मुसीबतें
ग़ाज़ा में इसराइल की लगातार बमबारी और मानवीय सहायता के प्रवेश पर पाबन्दी के कारण, भुखमरी के हालात उत्पन्न हो गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि ग़ाज़ा में पहुँच रही मानवीय सहायता बेहद कम है। इससे भुखमरी और विस्थापन की गम्भीर स्थिति को कम नहीं किया जा सकता है। उधर इसराइली सैन्य हमलों में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ फ़लस्तीनी लोगों के लिए जारी किए जा रहे बेदख़ली आदेशों ने लोगों को नए सिरे से विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया है।
युद्ध सम्बन्धित यौन हिंसा में वृद्धि, मगर संसाधनों की भारी कमी
युद्ध सम्बन्धित यौन हिंसा में वृद्धि, मगर संसाधनों की भारी कमी
युद्धग्रस्त क्षेत्रों में यौन हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र में विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटन ने, सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा है कि यह संकट गहराता जा रहा है, जो वैश्विक स्तर पर युद्ध की व्यापकता को दर्शाता है. उन्होंने इस मुद्दे पर, महासचिव की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और युद्ध क्षेत्रों में रहने वाले भुक्तभोगियों का सहयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया, जहाँ धन की भारी कमी के कारण, ज़रूरी सेवाएँ पहुँच से लगातार बाहर हो रही हैं.
बिहार में अपराध बेकाबू, नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव का हमला
बिहार में अपराध बेकाबू, नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव का हमला
बिहार में लगातार बढ़ती हत्याओं और आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को "बेसुध और बीमार" बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के संरक्षण में अपराधी अब सीधे घरों में घुसकर लोगों की हत्या कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने बिहार में अपराध की ताज़ा घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राज्यभर में अपराधियों का आतंक है। हाल ही में सामने आई घटनाओं में—पटना में भाई-बहन की हत्या, मधेपुरा में युवक की हत्या, कटिहार में किसान की हत्या, समस्तीपुर में महिला की हत्या, बांका में युवक की गोली मार हत्या और सीतामढ़ी में डबल मर्डर जैसी वारदातें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हालात इतने ख़राब हैं कि पटना, बेगूसराय, गोपालगंज और मोतिहारी तक में अपराधियों ने घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि बिहार में दिनदहाड़े हो रही हत्याओं, बलात्कार, अपहरण और डकैती को "महाजंगलराज" कहा जाए या "महा-मंगलराज"?
महुआ मोइत्रा का आरोप – 240 सांसदों वाली भाजपा संविधान बदल रही है
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा: केंद्र ईडी–सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षी CMs को गिरफ़्तार कर सकती है
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया – भाजपा नया विधेयक लाकर संघीय ढाँचे और न्यायपालिका को दरकिनार कर रही है
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया-
विपक्ष की भविष्यवाणियाँ सच साबित हुईं- सिर्फ़ 240 सांसदों वाली भाजपा संविधान बदल रही है। नया विधेयक संघीय ढाँचे और न्यायपालिका, दोनों को दरकिनार करता है - केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके निर्वाचित विपक्षी मुख्यमंत्री को फ़र्ज़ी आरोपों में गिरफ़्तार कर सकती है और अदालत द्वारा दोषी साबित हुए बिना उन्हें बर्खास्त कर सकती है।
खड़गे ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
खड़गे ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
📍 नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर वीर भूमि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजीव गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के लिए नए द्वार खोले - आईटी क्रांति के अग्रदूत से लेकर हमारे युवाओं को सशक्त बनाने और पंचायती राज के माध्यम से जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने तक।
उनकी विरासत भारत की आगे की यात्रा को प्रेरित और निर्देशित करती रहती है।
राजीव गांधी को प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राजीव गांधी को प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि
वीर भूमि पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।