देश दुनिया की लाइव खबरें 29 अगस्त 2025 | Aaj Tak Live
29 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ।;
देश दुनिया की लाइव खबरें
Live news of the country and the world 29 August 2025
Aaj Tak Breaking News 29 August 2025
29 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
28 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें
मेजर ध्यानचन्द की जयंती
आज 29 अगस्त को है 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचन्द की जयंती
'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचन्द के करिश्माई खेल, हॉकी के प्रति जुनून, जज़्बा, समर्पण और उनकी उपलब्धियों ने विश्व में भारतीय हॉकी को पहचान दिलाई और गौरवान्वित किया
जयंती पर विनम्र नमन
#नॅशनलस्पोर्ट्सडय२०२५
जापान पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री जापान की यात्रा पर टोक्यो पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया
"टोक्यो पहुँच गया हूँ। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को निरंतर मज़बूत कर रहे हैं, और मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूँ, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मज़बूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।"
सुदर्शन रेड्डी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की
विपक्षी दलों के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने मुंबई स्थित तिलक भवन-एमपीसीसी कार्यालय का दौरा किया और एमपीसीसी अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
बैठक के दौरान एआईसीसी महासचिव नासिर हुसैन भी मौजूद थे।
यूरोप में रिकॉर्ड तोड़ जंगल की आग
यूरोप 2025 में जलवायु परिवर्तन के कारण रिकॉर्ड तोड़ जंगल की आग का सामना कर रहा है।
बढ़ते तापमान और कम वर्षा के कारण जंगल की आग और भी बदतर हो रही है, अब तक 10 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा जंगल नष्ट हो चुके हैं, जो 2024 की तुलना में 4 गुना ज़्यादा है।
बादल फटने के बाद 70 लोगों को बचाया
एसडीआरएफ उत्तराखंड ने आज रुद्रप्रयाग के तालजमाल में 40 लोगों और कुम्म गांव में 30 लोगों को जिले में बादल फटने के बाद बचाया।
दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं। उनके साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी है। प्रधानमंत्री आज सुबह-सुबह पहुँचे और जापान सरकार व जनता के साथ-साथ टोक्यो में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी)
पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस), जल शक्ति मंत्रालय, 1 सितंबर 2025 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में “स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) प्रगति और एसबीएम-जी के अगले चरण पर विचार-मंथन पर गोलमेज सम्मेलन” आयोजित करेगा।
जेसीसी) की पहली बैठक सिंगापुर में
भारत-सिंगापुर ने सिंगापुर में कानून एवं विवाद समाधान में सहयोग हेतु संयुक्त सलाहकार समिति की उद्घाटन बैठक आयोजित की
कानून एवं विवाद समाधान में सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत स्थापित भारत-सिंगापुर संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की पहली बैठक सिंगापुर में आयोजित की गई। यह बैठक केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल की सह-अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इजरायली टीम की भागीदारी के विरोध में प्रदर्शन
कैटेलोनिया में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता और इजरायली टीम की भागीदारी के विरोध में विरोध प्रदर्शनों ने वुएल्टा ए एस्पाना दौड़ को बाधित कर दिया।
Protests in Catalonia disrupted the Vuelta a España race in solidarity with Palestine and in opposition to the participation of the Israeli team. pic.twitter.com/urYQLBOHUb
— Quds News Network (@QudsNen) August 29, 2025
सांसदों से राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर दलगत भावना से ऊपर उठने का आग्रह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओडिशा के भुवनेश्वर में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण पर संसद और राज्य विधानमंडलों की समितियों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
लोकसभा अध्यक्ष ने देश के सांसदों से राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर दलगत भावना से ऊपर उठने का आग्रह किया।
CJI ने दो नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई
मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने न्यायमूर्ति आलोक अराधे और न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
दो नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ, सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की पूर्ण स्वीकृत संख्या 34 हो गई, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं।
जापान भारत की विकास यात्रा में हमेशा से महत्वपूर्ण साझेदार-मोदी
टोक्यो में भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जापान हमेशा से भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण साझेदार रहा है। मेट्रो रेल से लेकर विनिर्माण, सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्टअप तक... जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है... भारत में पूंजी सिर्फ बढ़ती ही नहीं, बल्कि कई गुना बढ़ जाती है..."