बंदी के नाम पर महिला पर हमला अत्यंत शर्मनाक-अवध बिहारी चौधरी
बंदी के नाम पर महिला पर हमला अत्यंत शर्मनाक
पूर्व अध्यक्ष-बिहार विधानसभा-अवध बिहारी चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"सिवान में बंदी के नाम पर महिला पर हमला अत्यंत शर्मनाक है। मोदी जी सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन महिलाओं पर हाथ उठाना कहाँ तक उचित है? प्रशासन से माँग है कि दोषियों पर तुरंत सख़्त कार्रवाई हो।
@yadavtejashwi
@laluprasadrjd
@RJDforIndia"
उल्टा पड़ गया बीजेपी का दांव
बिहार में उल्टा पड़ गया बीजेपी के बंद का दांव
भूस्खलन और बाढ़ के लिए पेड़ों की अवैध कटाई दोषी- CJI
भूस्खलन और बाढ़ के लिए प्रथम दृष्टया पेड़ों की अवैध कटाई दोषी- CJI
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अभूतपूर्व भूस्खलन और बाढ़ का स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं।
मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा- हमने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अभूतपूर्व भूस्खलन और बाढ़ देखी है। मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि बाढ़ में भारी मात्रा में लकड़ी बहकर आई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पेड़ों की अवैध कटाई हुई है। इसलिए प्रतिवादियों को नोटिस जारी करें। दो सप्ताह में जवाब दें। केंद्रीय एजेंसियों को नोटिस देने की स्वतंत्रता। NHAI एक पक्ष है।
बिहार की जनता ने BJP को दिखाया आईना 👇🏻
राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल ने वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा -
"बिहार में BJP का बंद पूरी तरह फ्लॉप! 🚨
बिहार की जनता ने BJP को दिखाया आईना 👇🏻"
"अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"
"अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"-राजद नेता
राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"बिहार बंद का समय 12 बजे तक ही था, इसके बाद भी अगर पत्रकार मात्र इतना पूछ दिए की क्या राहुल गांधी की मां को जर्सी गाय कहना गाली नहीं!
इतने में पत्रकारों को मां बहन की गाली देते हुए मार पीट किया!
क्या बिहारी पत्रकारों की मां, मां नहीं है ?
क्या बिहारी पत्रकारों की बहन, बहन नहीं है ?
अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"