EVM rigging में बीजेपी, मोदी-शाह ने कर दी बड़ी चूक !
अध्यक्ष, द प्लूरल्स पार्टी पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा,
"EVM rigging में इस बार मेरी माँ, घर व हर मुहल्ले में रिश्तेदारों तक के वोट बीजेपी उम्मीदवार को ट्रांसफ़र। हर बूथ पर सैकड़ों वोट मैनिपुलेशन का साफ़ प्रमाण! वोटर हतप्रभ कि वोट कहाँ गए? जहां सैकड़ों वोट मिले उन बूथों पर भी संख्या 0-2 से 5-7 तक! हर बूथ पर एक-सा पैटर्न! सांख्यिकीय रूप से भी असंभव! शायद जिसे EVM मैनिपुलेट करने का काम दिया गया उसे बताया ही नहीं गया कि इस बार मैं अपने गृहनगर से चुनाव लड़ रही हूँ जहाँ मेरे गिने हुए हज़ारों वोट हैं। इस बार आपलोगों ने बड़ी चूक कर दी है।
@BJP4India @narendramodi @AmitShah"
Update: 2025-11-14 16:45 GMT