SSCProtest2025: मोदी ने लोकतंत्र को लाठीतंत्र बना दिया
मोदी ने लोकतंत्र को लाठीतंत्र बना दिया
पूर्व अध्यक्ष - भारतीय युवा कांग्रेस श्रीनिवास बी.वी. ने एक्स पर लिखते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।
श्रीनिवास बी.वी. ने लिखा-
"मोदी, तुम्हारी सत्ता वोट चोरी से बनी है और तुम्हारी ताक़त लाठियों पर टिकी है।
रामलीला मैदान में हज़ारों युवा और शिक्षक नौकरी की माँग कर रहे थे, जवाब देने की हिम्मत नहीं थी तो दिल्ली पुलिस से बर्बर लाठीचार्ज करवा दिया।
याद रखो, रोज़गार माँगने वालों पर लाठियाँ चलाकर युवाओं का ग़ुस्सा नहीं दबा पाओगे।
तुमने लोकतंत्र को लाठीतंत्र बना दिया है और इसका हिसाब जनता ज़रूर लेगी। ✊🔥
#SSCProtest2025"
Update: 2025-08-25 02:08 GMT