Viral video: भाजपा्ई महापौर के पुत्र ने पूरी बीजेपी के सामने मोदी सरकार को सुना दी खरी खोटी

भाजपा महापौर के पुत्र ने पूरी बीजेपी के सामने मोदी सरकार को सुना दी खरी खोटी

सोसल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने मंच से अपने भाषण में पीएम मोदी के वादों की क्लास लगाता नज़ आ रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि युवक इन्दौर के भाजपाई महापौर का सुपुत्र है। मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग संहार ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए टिप्पणी की है-

"इंदौर में वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाजपा महापौर के पुत्र संघमित्र भार्गव ने मोदी सरकार को दिखाया आईना।

जब बड़े-बड़े भाजपा नेता अपनी ही सरकार पर बोलने से डरते हैं, तब एक बच्चे ने मंच से सच्चाई कहने का साहस दिखाया! वह भी उस वक्त, जब पूरी सरकार मंच पर मौजूद थी।

भाजपा में कई ऐसे लोग हैं जो सच जानते हुए भी चुप रहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूँ बालक संघमित्र भार्गव से सीखें और जनता की आवाज़ बनें।

मैं उनके इस साहस की सराहना करता हूँ और विश्वास करता हूँ कि आगे भी वे इसी तरह सरकार को आईना दिखाते रहेंगे।... @advpushyamitra

@BJP4MP @CMMadhyaPradesh"

Update: 2025-09-05 13:58 GMT

Linked news