Bihar election update: SIR एक ढकोसला है, तेजस्वी भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं- पवन खेड़ा

SIR एक ढकोसला है, तेजस्वी भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं- पवन खेड़ा

AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने आज 📍बिहार में एक प्रस कान्फ्रेस में कहा -

"आज की घटनाओं से साबित हो गया कि SIR एक ढकोसला है।

BJP के पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने फरवरी में दिल्ली चुनाव में वोट डाला था, आज वे बिहार चुनाव में भी वोट डाल रहे थे।

इसी तरह BJP के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के उदाहरण आ रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली के साथ ही बिहार में भी वोट दिया है।

इतना सब हो रहा है और चुनाव आयोग SIR के बहाने उन लोगों के नाम काट रहा है, जो BJP के वोटर नहीं हैं।

BJP को जितनी साजिश करनी है, कर ले। तेजस्वी यादव जी भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।"

Update: 2025-11-06 14:20 GMT

Linked news