जस्टिस काटजू को आ गया नेहा सिंह राठौड़ का फोन, जानिए क्या कहा ?

जस्टिस काटजू को नेहा सिंह राठौड़ का फोन आया। दोनों के बीच हुई दिलचस्प बातचीत में क्या कहा गया? पूरी कहानी पढ़ें—हास्य, तंज और ताजातरीन घटनाक्रम...;

Update: 2025-12-01 08:25 GMT

Justice Katju received a call from Neha Singh Rathore, know what she said?

नेहा सिंह राठौड़ का अचानक फोन—जस्टिस काटजू ने क्या पूछा?

  • जेल, बिरियानी और बहस—दोनों के बीच हुई मज़ेदार नोकझोंक
  • ‘तुम कैसी क्षत्राणी हो?’—काटजू की चुटकी और नेहा का जवाब
  • ट्रोलिंग पर नेहा की शिकायत और काटजू की सफाई

जस्टिस मार्कंडेय काटजू

मेरे पास अभी अभी नेहा सिंह राठौर का व्हाट्सप्प फ़ोन आया।

मैंने उससे पूछा कि क्या जेल में हो ?

उसने कहा नहीं।

मैंने कहा कि जेल भिजवाऊं ?

उस पर वह हंसकर बोली क्या आप मुझे जेल में चाहते हैं ?

मैंने कहा हाँ, क्योंकि मैं वहाँ बिरियानी, मुर्गा, मछली, अंडा, इमरती, जलेबी, कचौरी तुम्हें भेजना चाहता हूँ।

नेहा ने कहा मैं तो शाकाहारी हूँ।

मैंने कहा तुम किस तरह की क्षत्राणी हो जो शाकाहारी हो ? राजपूत महिलाऐं जौहर कर लेती थीं ( जैसा पद्मावत फिल्म ने दर्शाया है), और तुम भी लगता है आग में कूदने की उतावली हो। पर यह करने के लिए गोश्त खाना ज़रूरी है।

फिर मैंने उसे बताया कि मैंने एक और लेख लिखा है जिसका लिंक उसे भेजा है। उसमे मैंने फिर कहा है कि हर इंसान को अपनी सीमा समझनी चाहिए।

नेहा ने कहा कि मुझे लोग ट्रोल कर रहे हैं कि जस्टिस काटजू ने कहा कि नेहा कान पकड़कर उट्ठक बैठक कर रही है, और हनुमान चालीसा पढ़ रही है ताकि भूत पिशाच ( यानी पुलिस ) निकट नहीं आवें महाबीर जब नाम सुनावें।

मैंने कहा कि मैंने यह भी तो लिखा कि तुम दुर्गादास राठौड़ की वंशज हो और बहुत बहादुर और ईमानदार हो।

(जस्टिस काटजू सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश हैं। यह उनके निजी विचार हैं।)

Tags:    

Similar News