नेहा सिंह राठौर ने अपने पति को बिल्ला बना दिया ! जस्टिस काटजू का बड़ा रहस्योद्घाटन !
नेहा सिंह राठौर पर जस्टिस काटजू की चुटीली टिप्पणी;
Neha Singh Rathore has turned her husband into a cat!
Neha Singh Rathore has turned her husband into a cat!
जस्टिस मार्कंडेय काटजू
कुछ महीने पहले नेहा सिंह राठौर अपने पति हिमांशु सिंह के साथ मेरे निवास पर मुझसे मिलने आयी थी।
मैं और नेहा कुर्सियों पर बैठे थे, और हिमांशु ज़मीन पर।
मैंने उनको एक लतीफा सुनाया।
शेर जंगल का राजा होता है। एक बार एक शेर ने तय किया कि मैं एक शेरनी से शादी करूँगा। उसने सारे जंगल के जानवरों को शादी के भोज में आमंत्रित किया। उन जानवरों में एक बिल्ला भी था। बिल्ला भोज में पहुँच कर वहाँ नाचने लगा।
शेर ने कहा यह मेरी शादी है, तो मुझे नाचना चाहिए, तुम क्यों नाच रहे हो ?
बिल्ला ने जवाब दिया कि मैं इसलिए नाच रहा हूँ, क्योंकि मेरी शादी के पहले मैं भी शेर था। यह सोचकर कि आपका क्या हश्र होने जा रहा है मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है, इसीलिए मैं नाच रहा हूँ।
यह कहानी सुना कर मैंने नेहा से कहा कि हम सब मर्द शादी के पहले शेर होते हैं, पर शादी के बाद आप पत्नियाँ हमें बिल्ला बना देती हैं।
यह सुनकर हिमांशु, जो ज़मीन पर बैठा था, बोला, "जैसे मैं बिल्ला बन गया हूँ"।
(लेखक सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश हैं। यह उनके निजी विचार हैं।)