खड़गे का RSS पर तीखा हमला: "संविधान की किसी धारा को छुआ तो पूरी ताक़त से विरोध करेंगे"

Kharge launched a scathing attack on the RSS, vowing to oppose any attempt to alter the Constitution vehemently.;

By :  Hastakshep
Update: 2025-06-30 14:41 GMT

Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे का संघ पर तीखा हमला: "संविधान की किसी धारा को छुआ तो पूरी ताक़त से विरोध करेंगे"

  • संविधान पर किसी भी हमले का करेंगे पुरज़ोर विरोध: खड़गे
  • RSS की विचारधारा दलितों-वंचितों के खिलाफ

मनुवादी सोच को नकारें, संविधान की रक्षा करें: कांग्रेस अध्यक्ष की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का RSS पर तीखा हमला, दी चेतावनी: "संविधान को छुआ तो पूरी ताक़त से विरोध करेंगे।" मनुवादी सोच पर भी साधा निशाना...

नई दिल्ली, 30 जून 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि "वह मनुस्मृति की सोच वाले व्यक्ति हैं और समाज के गरीब तबके को सशक्त होते नहीं देखना चाहते।"

खड़गे ने कहा कि,

"जो हजारों वर्षों से चला आ रहा है, उसी को बनाए रखना उनका उद्देश्य है। इसलिए वे समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों के खिलाफ हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि यह केवल दत्तात्रेय होसबोले की निजी राय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मूल विचारधारा है, जो सदैव दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के खिलाफ रही है।

संविधान की रक्षा को लेकर खड़गे ने दी चेतावनी

खड़गे ने चेतावनी देते हुए कहा,

"अगर इन्होंने संविधान के किसी शब्द को भी छूने की कोशिश की, तो हम पूरी ताक़त से इसका विरोध करेंगे। हम अपने खून-पसीने से संविधान की रक्षा करेंगे।"

हिन्दू धर्म के नाम पर दोहरा रवैया

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि

"ये लोग खुद को हिंदू धर्म का ठेकेदार बताते हैं, लेकिन अगर वाकई हिंदू धर्म के सच्चे अनुयायी होते, तो अस्पृश्यता खत्म करने और देश में एकता बढ़ाने का प्रयास करते। लेकिन इसके बजाय वे केवल शोर मचाकर भ्रम फैला रहे हैं।"

खड़गे ने देश की जनता से अपील की कि संविधान की मूल भावना की रक्षा करें और "मनुवादी सोच" को नकारें। उन्होंने यह भी दोहराया कि कांग्रेस पार्टी संविधान, लोकतंत्र और समानता के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेगी।

Tags:    

Similar News