देश दुनिया की लाइव खबरें 12 सितंबर 2025 | Aaj Tak Live
12 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
Live news of the country and the world 12 September 2025
Aaj Tak Breaking News 12 September 2025
12 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
11 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें
ज्ञान भारतम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सायं लगभग 4:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ज्ञान भारतम् पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। वे ज्ञान भारतम् पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे, जो पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक पहुंच में तेज़ी लाने के लिए एक समर्पित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
यह सम्मेलन 11 से 13 सितंबर तक "पांडुलिपि विरासत के माध्यम से भारत के ज्ञान धरोहर की पुनःप्राप्ति" विषय-वस्तु पर आयोजित किया जाएगा।
बांग्लादेश में 60 दिनों के लिए बढ़ाए गए सशस्त्र बलों के मजिस्ट्रेट के अधिकार
बांग्लादेश में, अंतरिम सरकार ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों के कार्यकारी मजिस्ट्रेट अधिकारों को 60 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।
लोक प्रशासन मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, बांग्लादेश आर्मी के कैप्टन और उससे ऊपर के रैंक वाले कमीशन अधिकारियों को 12 सितंबर से 60 दिनों के लिए देश भर में विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट शक्तियां दी गई हैं।
संखुवासभा और काठमांडू घाटी में कर्फ्यू
नेपाल के काठमांडू, भक्तपुर और ललितपुर जिलों में 12 सितंबर की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा, चीन की सीमा से सटे पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
नेपाल सुप्रीम कोर्ट आगामी 14 सितंबर से कुछ मामलों की सुनवाई फिर से शुरू करेगा। बुधवार को कोर्ट ने भ्रष्टाचार और खराब प्रशासन के विरोध में युवाओं के प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को हुई आगजनी में कोर्ट के फाइल, दस्तावेज और सर्वर के नष्ट हो जाने के बाद आगे कोई सूचना दिए बिना सभी सुनवाई स्थगित कर दी थी।
चुनाव आयुक्तों से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल
कव गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्तों से मिला और एसआईआर पर चर्चा की। यह जानकारी देते हुए राजद सांसद सुधाकर सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया-
"नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी से राजद का प्रतिनिधिमंडल मिला,
बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एवं एस.आई.आर. से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई,
प्रतिनिधिमंडल में राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा, सांसद अभय कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन तथा पार्टी मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह भी शामिल हुए,
इस महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर गहन वार्तालाप हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के समक्ष चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अनेक आयामों पर राजद का दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से रखा और आवश्यक सुझाव भी दिए…"
गाजा में इज़राइली हमलों से मरने वालों की संख्या 64,700 से ज़्यादा हुई
7 अक्टूबर 2023 को अल-अक्सा ऑपरेशन शुरू होने के बाद से इज़राइली हमलों में गाजा में मरने वालों की संख्या 64,718 हो गई है।
कतर के प्रधानमंत्री का बड़ा खुलासा, "दोहा में हमास का कार्यालय अमेरिका और इज़राइल की मांग पर स्थापित किया गया था।"
कतर के प्रधानमंत्री ने दोहा में हमास नेताओं पर इज़राइल के हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी प्रतिरोध समूह का कार्यालय अमेरिका और इज़राइल की मांग पर बनाया गया था।
बुधवार को CNN को दिए एक इंटरव्यू में, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने इज़राइली नेताओं और खुफिया एजेंसियों पर इस तथ्य को नज़रअंदाज़ करने के लिए आलोचना की।
कतर के नेता ने दोहा पर इज़राइल के हमले को “राज्य प्रायोजित आतंकवाद” बताया। इस हमले में मंगलवार को हमास के पांच सदस्य और एक कतरी सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे।
एक दिन AI प्रधानमंत्री भी बन सकता है !
अल्बानिया दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां AI मंत्री है - यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए मंत्री, बल्कि पिक्सेल और कोड से बना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला एक वर्चुअल मंत्री।
'डिएला' नाम के इस मंत्री को भ्रष्टाचार से निपटने की जिम्मेदारी दी गई है।
घोषणा के समय प्रधानमंत्री रामा ने कहा- 'एक दिन AI प्रधानमंत्री भी बन सकता है!'
24 साल बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने 9/11 पीड़ितों के आखिरी कुछ दर्दनाक शब्द साझा किए।
पेन्टगॉन में 9/11 स्मरणोत्सव समारोह में 9/11 पीड़ितों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-
"ऐसे हर परिवार के सदस्य के लिए जो आज भी अपने जीवन में इस खालीपन को महसूस करते हैं, फर्स्ट लेडी और मैं उनके दुख में उनके साथ हैं। और आज, एक राष्ट्र के रूप में, हम अपनी पवित्र शपथ को दोहराते हैं कि हम 11 सितंबर 2001 की घटना को कभी नहीं भूलेंगे।"
Live Updates
- 12 Sept 2025 9:36 PM IST
#Breaking : सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री
Nepal PM Oath : सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री
नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने काठमांडू में शीतल निवास में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव और नेपाल सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी एवं राजनयिक उपस्थित थे । लंबी रस्साकशी के बाद, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने कुछ ही क्षण पहले पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की को अंतरिम मंत्रिपरिषद का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।
- 12 Sept 2025 9:24 PM IST
#ब्रेकिंग संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़िलिस्तीन पर ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित, 142 देशों ने दिया समर्थन
फ़िलिस्तीन समस्या के शांतिपूर्ण समाधान पर न्यूयॉर्क घोषणापत्र को मिला वैश्विक समर्थन
- 142 देश पक्ष में, 10 विपक्ष में – UNGA में ऐतिहासिक मतदान
- फ्रांस और सऊदी अरब की अगुवाई में द्वि-राज्य समाधान को मिला बल
- इमैनुएल मैक्रॉन बोले – इज़राइल-फ़िलिस्तीन शांति अब संभव
UNGA में फ़िलिस्तीन मुद्दे पर बड़ा कदम। फ्रांस और सऊदी अरब की अगुवाई में 142 देशों ने न्यूयॉर्क घोषणापत्र का समर्थन किया। क्या अब मध्य पूर्व में शांति का रास्ता खुला?
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फ़िलिस्तीन समस्या के शांतिपूर्ण समाधान और द्वि-राज्य समाधान के कार्यान्वयन पर न्यूयॉर्क घोषणापत्र का समर्थन करने वाला प्रस्ताव पारित किया
मतदान परिणाम
पक्ष में: 142
विपक्ष में: 10
मतदान से परहेज़: 12
संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़िलिस्तीन पर ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित। 142 देशों ने द्वि-राज्य समाधान को समर्थन दिया, 10 विरोध में और 12 ने मतदान से परहेज़ किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"आज, फ्रांस और सऊदी अरब के नेतृत्व में, 142 देशों ने द्वि-राज्य समाधान के कार्यान्वयन पर न्यूयॉर्क घोषणापत्र को अपनाया।
हम सब मिलकर मध्य पूर्व में शांति की ओर एक अपरिवर्तनीय मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।
फ्रांस, सऊदी अरब और उनके सभी सहयोगी द्वि-राज्य समाधान सम्मेलन में इस शांति योजना को लागू करने के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद रहेंगे।
एक और भविष्य संभव है। दो लोग, दो राज्य: इज़राइल और फ़िलिस्तीन, शांति और सुरक्षा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रह रहे हैं।
इसे लागू करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है!"
- 12 Sept 2025 7:46 PM IST
चार्ली किर्क के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ट्रम्प
चार्ली किर्क के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे डोनाल्ड ट्रम्प
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह चार्ली किर्क के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे: "उन्हें अभी अंतिम संस्कार नहीं करना चाहिए था। उन्हें वहाँ होना चाहिए था... चुनाव पर उनका बड़ा प्रभाव था। मुझे बहुत सारे युवा मतदाता मिले... और मैं उन्हें बहुत श्रेय देता हूँ।"
- 12 Sept 2025 7:39 PM IST
नेपाल की संसद भंग, सुशीला कार्की आज अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी
नेपाल की संसद भंग कर दी गई है। सुशीला कार्की आज अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी।
लंबी रस्साकशी के बाद, शीतल निवास में प्रतिनिधि सभा को भंग करने और सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार का मुखिया बनाने पर सहमति बन गई है। कान्तिपुर ने शीतल निवास में हुई बातचीत में शामिल अधिवक्ता ओम प्रकाश आर्यल के हवाले से बताया है कि, आज रात 8:45 बजे कार्की को शपथ दिलाने की तैयारी चल रही है।
- 12 Sept 2025 7:10 PM IST
अखिलेश यादव ने चेताया- वोट डकैती होगी तो हो सकता है जनता भी सड़कों पर दिखाई दें
गुजरात के बाद सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में - अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि "गुजरात के बाद सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ कहीं हो रही तो उत्तर प्रदेश में हो रही है। अभी तक तो दूसरे मारे जा रहे थे, अब भारतीय जनता पार्टी को दर्द समझ में आया होगा।"
लखनऊ में आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा,
"यह इलेक्शन कमीशन की जिम्मेदारी है कि वोट चोरी और डकैती कहीं पर न हो। इसी तरह की वोट डकैती होगी तो हो सकता है जनता भी सड़कों पर दिखाई दें, चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी का जुगाड़ आयोग नहीं बने।"
- 12 Sept 2025 3:43 PM IST
उमर खालिद औरअन्य की ज़मानत पर सुनवाई 19 सितंबर तक स्थगित
'देर रात फाइलें मिलीं': सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और तीन अन्य की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई 19 सितंबर तक स्थगित की
जेएनयू छात्र उमर खालिद को आज फिर एक बार निराश होना पड़ा। उनकी व अन्य की जमानत याचिका पर अब सुनवाई आगामी 19 सितंबर को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 'देर रात फाइलें मिलीं'कहते हुए दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिका 19 सितंबर तक स्थगित कर दी।
यह मामला न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध था। न्यायमूर्ति अरविंद कुमार ने आज इन मामलों पर सुनवाई करने में कठिनाई व्यक्त करते हुए कहा कि पूरक सूची की फाइलें रात 2.30 बजे ही प्राप्त हुईं।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और सीयू सिंह (खालिद की ओर से), डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी (फातिमा की ओर से) और सिद्धार्थ दवे (इमाम की ओर से) आदि याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए।
- 12 Sept 2025 3:42 PM IST
कांग्रेस के वीडियो से भाजपा परेशान
कांग्रेस के वीडियो ने चढ़ाया सियासी पारा
बिहार कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक एआई-जनरेटेड वीडियो ने देश की सियासत का पारा चढ़ा दिया है। इस वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले किरदार दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।
भाजपा इस वीडियो को बेहद आपत्तिजनक बता रही है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कड़ा रुख अपनाते हुए ट्वीट किया –
"घटिया लोगों की घटिया मानसिकता। प्रधानमंत्री जी की मां को तो छोड़ दो। गांव का गरीब आदमी प्रधानमंत्री बना है, यह तो पाश्चात्य संस्कृति के खिलाफ है। जीवन भर उनको मौत का सौदागर कहते रहे, अब तो नीचता की पराकाष्ठा है।"
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा –
"जनता से हर बार नकारे जाने के बाद हताश कांग्रेस, विकृत मानसिकता के साथ हर दिन घटियापन के नए रिकॉर्ड बनाने पर उतर चुकी है।"
दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेताओं की राय कुछ अलग है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा –
"मैंने वीडियो नहीं देखा है। भाजपा केवल मुद्दों से ध्यान भटका रही है। पीएम मोदी ने जो कहा, वह सबने सुना है। नीतीश कुमार को उनके डीएनए को लेकर गाली दी गई थी।"
वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस विवाद पर नैतिक सवाल उठाए। उन्होंने कहा –
"...क्या राजनीति का नैतिक स्तर इतना गिर गया है कि आप अपनी मां को भी राजनीति में घसीट सकते हैं? चाहे वह गरीब की मां हो, अमीर की मां हो, सीएम की मां हो या पीएम की मां हो, मां तो मां होती है। गाली देने की परंपरा और इस तरह की प्रवृत्ति केवल भाजपा से ही सीखी जा सकती है। कभी डीएनए को गाली देना, कभी बिहारी को गाली देना... केवल भाजपा ही ऐसे मूल्य दे सकती है।"
बिहार कांग्रेस के इस वीडियो ने एक बार फिर राजनीति में गरमाहट ला दी है। जहां भाजपा इसे "घटिया राजनीति" करार दे रही है, वहीं विपक्ष इसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है। सियासी हलचल तेज है और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने के आसार हैं। देखते हैं क्या है वीडियो.
- 12 Sept 2025 10:52 AM IST
उमर खालिद आदि की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली दंगों की साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा जमानत याचिकाओं पर सुनवाई
उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा की याचिकाओं पर जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ करेगी सुनवाई
दिल्ली दंगों की व्यापक साजिश से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट आज उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीती 2 सितंबर को इनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। अब यह मामला न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ के समक्ष रखा जाएगा, जिससे कानूनी प्रक्रिया के अगले चरण की दिशा तय होगी।
सुप्रीम कोर्ट जल्द ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें 2020 के उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से संबंधित गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत बड़े षड्यंत्र के मामले में जमानत की मांग की गई है।
ये दंगे फरवरी 2020 में तत्कालीन प्रस्तावित नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर हुई झड़पों के बाद हुए थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दंगों में 53 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए।
वर्तमान मामला उन आरोपों से संबंधित है कि आरोपियों ने कई दंगे कराने के लिए एक बड़ी साजिश रची थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक विशेष प्रकोष्ठ ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और UAPA के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन अंजारिया आज याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे।
न्यायमूर्ति अरविंद कुमार पहले कोर्ट 1 की संविधान पीठ में होंगे। संविधान पीठ के उठने के बाद, न्यायमूर्ति कुमार और न्यायमूर्ति अंजारिया की 17 सदस्यीय पीठ एकत्रित होगी।
- 12 Sept 2025 10:39 AM IST
राहुल आज गुजरात में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के जूनागढ़ में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।
राहुल गांधी आज गुजरात के जूनागढ़ शहर में अपनी पार्टी के जिला और नगर इकाई प्रमुखों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के 'संगठन सृजन अभियान' (संगठन को मज़बूत करने का अभियान) के तहत जूनागढ़ में 10 से 19 सितंबर तक एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन बुधवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया।
- 12 Sept 2025 10:28 AM IST
सी.पी. राधाकृष्णन ने ली शपथ
सी.पी. राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
LIVE: Swearing-in-Ceremony of the Vice President-elect of India Shri C P Radhakrishnan https://t.co/dQbY3tRks9
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 12, 2025



