देश दुनिया की लाइव खबरें 6 सितंबर 2025 | Aaj Tak Live
6 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
Live news of the country and the world 5 September 2025
Aaj Tak Breaking News 6 September 2025 | अब तक की बड़ी ख़बरें
6 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
5 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें
आज के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। दिल्ली-एनसीआर में भी दिन भर भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
आज है अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी कहा जाता है। इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु 14 लोकों की रचना के बाद इसके सरंक्षण और पालन के लिए चौदह रूप में प्रकट हुए थे और अनंत प्रतीत होने लगे थे, इसलिए अनंत चतुर्दशी को 14 लोकों और भगवान विष्णु के 14 रूपों का प्रतीक माना गया है।
मोदी ने अमेरिका से रिश्ते क्यों बिगाड़े
वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन ने सवाल किया है कि क्या मुकेश अंबानी के मुनाफे के लिये मोदी ने अमेरिका से रिश्ते बिगाड़े हैं?
प्रशांत टंडन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा
"रूस–यूक्रेन युद्ध के बाद मोदी सरकार ने क्रूड ऑयल के आयात में अचानक बढ़ोत्तरी की – 1% से 37% तक.
रूस से तेल भारी डिस्काउंट पर मिलता है – अंतर्राष्ट्रीय रेट से करीब 7 डॉलर कम.
लेकिन सरकार ने नागरिकों के लिए एक रु भी कम नहीं किया जबकि मुकेश अंबानी ने रिफाइंड तेल के निर्यात में इस दौरान 7.5 लाख करोड़ रु कमाये.
विदेश नीति हर सप्ताह नहीं बदलती और न ही फोटो खिंचवाना कोई डिप्लोमेसी है.
भारत कभी किसी खेमे में नहीं रहा और परस्पर विरोधी शक्तियों से संबंधों में बैलेंस बना कर चला.
मोदी ने दशकों से बनी विदेश नीति को तहस नहस कर दिया.
विदेश नीति अब थिंक टैंक बनाते हैं और अंबानी–अडानी के मुनाफे के लिए."
मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे, लेकिन भारत के तेल सौदे से निराश हूँ: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि "मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूँगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, वह महान हैं... मुझे बस इस समय वह जो कर रहे हैं वह पसंद नहीं है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।"
ट्रम्प ने कहा, "मुझे इस बात से निराशा हुई है कि भारत रूस से इतना तेल खरीदेगा और मैंने उन्हें बता दिया है कि मैंने भारत पर बहुत ऊंचा टैरिफ़ लगा दिया है - 50%। जैसा कि आप जानते हैं, मेरे (भारतीय प्रधानमंत्री) मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वे कुछ महीने पहले यहां आए थे, हम रोज़ गार्डन गए थे... हमने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी..."
'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' नाम से जाना जाएगा अब अमेरिकी 'रक्षा विभाग'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 'रक्षा विभाग' का नाम बदलकर उसके असली नाम 'युद्ध विभाग' करने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।
ट्रंप का यह फैसला 1789 और 1947 के बीच इस्तेमाल की गई शब्दावली को पुनर्जीवित करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस आदेश में 'युद्ध विभाग' को एक सेकेंडरी टाइटल के रूप में नामित किया गया है। यह कदम प्रशासन को किसी संघीय एजेंसी का औपचारिक रूप से नाम बदलने के लिए कांग्रेस की मंज़ूरी को दरकिनार करने की अनुमति देता है।
Live Updates
- 6 Sept 2025 9:56 PM IST
उत्तरकाशी में बादल फटा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटा
उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में बादल फटने की सूचना है।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में बादल फटा है। इसके कारण नौगांव बाजार में मलबा भरने की सूचना मिल रही है। साथ ही बरसाती नाला उफान पर आने से कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्यों हेतु मौके पर पहुंच चुके हैं।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न स्थिति और बचाव कार्यों की मौके से जानकारी देतीं तहसीलदार बड़कोट रेनू सैनी
- 6 Sept 2025 8:05 PM IST
ईरान कभी दबाव के आगे नहीं झुकेगा
ईरान न्यायिक प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसिन इजेई का बयान
- 6 Sept 2025 7:30 PM IST
9 सितंबर को वोट डालने हिरासत में संसद आएंगे इंजीनियर राशिद
इंजीनियर राशिद वोट डालने 9 सितंबर को हिरासत में संसद आएंगे
दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद बारामूला के सांसद अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए 9 सितंबर को हिरासत में संसद में उपस्थित होने की अनुमति दे दी है।
बारामूला के सांसद वर्तमान में आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में आरोपी के रूप में तिहाड़ जेल में हैं।
- 6 Sept 2025 7:27 PM IST
अमरीका में 500 लोग गिरफ्तार
अमरीका में 500 लोग गिरफ्तार
अमरीका के जॉर्जिया राज्य में हुंडई की एक फैक्ट्री में आव्रजन अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान लगभग 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि कोरियाई कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की इस फैक्ट्री से हिरासत में लिए गए अधिकांश लोग कोरिया के नागरिक हैं।
- 6 Sept 2025 7:24 PM IST
Asia Cup Hockey: कोरिया ने मलेशिया को हराया
Asia Cup हॉकी : सुपर 4 स्टेज –
बिहार के राजगीर में खेले गए एशिया कप हॉकी के सुपर 4 चरण में कोरिया ने एक रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 4-3 से मात दी।
- 6 Sept 2025 7:21 PM IST
डब्ल्यूएचओ ने आवश्यक दवाओं की सूची में संशोधन किया
डब्ल्यूएचओ ने कैंसर और मधुमेह के प्रमुख उपचारों को शामिल करते हुए आवश्यक दवाओं की सूची में संशोधन किया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आवश्यक दवाओं (ईएमएल) और बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं (ईएमएलसी) की अपनी मॉडल सूची के अद्यतन संस्करण जारी किए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के कैंसर और मोटापे जैसी सह-रुग्णताओं के साथ मधुमेह के लिए नए उपचार शामिल किए गए हैं। सिस्टिक फाइब्रोसिस, सोरायसिस, हीमोफीलिया और रक्त संबंधी विकारों की दवाएं भी इसमें शामिल हैं।
- 6 Sept 2025 7:17 PM IST
अशोक सिद्धार्थ का बीएसपी से निष्कासन रद्द
बीएसपी से निष्कासित पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ का पार्टी से निष्कासन रद्द कर दिया गया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के कई ज़िम्मेदार पदों पर लम्बे वर्षों तक कार्यरत रहे एवं पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अशोक सिद्धार्थ, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये कुछ माह पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आज अपने लम्बे पोस्ट के ज़रिये सार्वजनिक तौर पर अपनी ग़लती की माफी माँगी है तथा आगे पार्टी और बी.एस.पी मूवमेन्ट के प्रति पूरी तरह से वफादर रहकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लग जाने का आश्वासन बहुजन समाज व बी.एस.पी. नेतृत्व को दिया है।
हालाँकि उन्हें अपनी ग़लती का एहसास बहुत पहले हो चुका था और वे इसका लगातार पश्चाताप विभिन्न स्तर पर कर रहे थे, किन्तु आज उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपना पछतावा ज़ाहिर किया है, जिसको ध्यान में रखते हुये पार्टी व मूवमेन्ट के हित में उन्हें पार्टी द्वारा एक मौका दिया जाना उचित समझा गया है और इसीलिये बी.एस.पी. से उनके निष्कासन का फैसला आज तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है अर्थात् इनको पार्टी में वापस ले लिया गया है।
उम्मीद है कि पार्टी के अन्य सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं की तरह वे भी पूरे तन, मन, धन से पार्टी व मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान ज़रूर देंगे, ताकि बी.एस.पी. के नेतृत्व में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का कारवाँ आगे बढ़ता हुआ बहुजन समाज को शोषित वर्ग से ऊपर उठाकर यहाँ प्रदेश एवं देश का शासक वर्ग बना सके।"
- 6 Sept 2025 7:09 PM IST
मैक्रॉन ने मोदी से बात की
फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से हुई वार्ता का ब्यौरा दिया।
मैक्रॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री @NarendraModi से बात की।
मैंने उन्हें इस गुरुवार पेरिस में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और गठबंधन के हमारे सहयोगियों के साथ किए गए कार्यों के परिणाम प्रस्तुत किए।
भारत और फ्रांस यूक्रेन में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की समान इच्छा रखते हैं।
अपनी मित्रता और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, हम शांति के इस मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे।"
पीएम मोदी ने भी इसकी पुष्टि की, उन्होंने एक्स पर लिखा-
"राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा और सकारात्मक मूल्यांकन किया। यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।"
- 6 Sept 2025 7:05 PM IST
अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ीं ईंधन की कीमतें
अफ़ग़ानिस्तान में ईंधन की कीमतों में काफी तेजी आई
अफ़ग़ान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमतों में चार अफ़ग़ान डॉलर प्रति लीटर, डीज़ल की कीमतों में छह अफ़ग़ान डॉलर और तरलीकृत गैस की कीमतों में दो अफ़ग़ान डॉलर प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है।
- 6 Sept 2025 6:50 PM IST
#ब्रेकिंग शरजील इमाम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
शरजील इमाम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
शरजील इमाम ने दिल्ली दंगा मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
शरजील इमाम ने यूएपीए मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के जमानत न देने के आदेश को चुनौती दी है।



