औरंगाबाद में राहुल गांधी का आरोप – BJP बिहार में 'वोट चोरी' करेगी!
बिहार के 📍औरंगाबाद में बोले राहुल गांधी -
"नरेंद्र मोदी-अमित शाह जानते हैं कि वो बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए ये 'वोट चोरी' करेंगे। BJP ने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा का चुनाव चोरी किया और अब ये बिहार में चुनाव चोरी करना चाहते हैं। मगर बिहार की जनता होशियार है और वो ऐसा नहीं होने देगी। बिहार जानता है कि 'वोट चोरी' संविधान पर हमला है। जनता समझती है कि अगर 'वोट चोरी' हुआ तो सारे अधिकार ख़त्म हो जाएंगे।"
Next Story

