#INDvNzl टीम इंडिया की शर्मनाक पराजय, टी-20 मैच में अब तक की सबसे बड़ी हार
#INDvNzl टीम इंडिया की शर्मनाक पराजय, टी-20 मैच में अब तक की सबसे बड़ी हार
न्यूज़ीलैंड (NewZealand) ने वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच (T-20 match,) में भारत (India) को 80 रनों से हरा दिया। किवी टीम ने भारत के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 139 रनों पर ही ढेर हो गई।
रनों से लिहाज से भारत को टी-20 मैचो में अब तक की सबसे बड़ी हार मिली है। भारत को #NewZealand ने वेलिंग्टन में 80 रनों से हराया।
#NewZealand का भारत के खिलाफ #T20 में अब तक का सर्वोच्च योग। इससे पहले 2008 में कोलम्बो में 8 विकेट पर 166 रन बनाए थे। साथ ही कीवी टीम ने टी-20 में अपना सर्वोच्च योग (219 रन) भी बनाया।
Photo: BCCI pic.twitter.com/7ld2y9IFn0
— IANS Tweets (@ians_india) February 6, 2019
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


