UP में एक और ब्राह्मण की हत्या, महोबा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना गिरफ्तार
UP में एक और ब्राह्मण की हत्या, महोबा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना गिरफ्तार

UP में एक और ब्राह्मण की हत्या, महोबा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना गिरफ्तार
Another Brahmin killed in UP, Congress state president Ajay Lallu and Legislature Party leader Aradhana Mishra Mona going to Mahoba arrested
घाटमपुर में पुलिस ने अजय लल्लू और आराधना मिश्रा मोना को किया गिरफ्तार
महोबा के मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे कांग्रेस नेता
महोबा के इंद्रकांत त्रिपाठी की हुई थी हत्या
सरकारी महकमे के ऊपर रंगदारी और प्रताड़ना का भी आरोप
अपराधी तो अपराधी कानून के रखवाले भी सुपारी ले रहे है, व्यापारी की हत्या कर दी जाती है।
महोबा जाने के दौरान घाटमपुर में पुलिस ने जबरदस्ती रोक लिया।
व्यक्ति के अधिकारों पर सरकार ने पहरा लगा दिया है। यह अघोषित आपातकाल है। pic.twitter.com/QjfPk8SezV
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) September 14, 2020
यह शायद उप्र के इतिहास का पहला मामला है जिसमें जनपद के सर्वोच्च अधिकारी ही अपराध की नर्सरी चलाते हो।
उप्र 'जंगलराज' की भेंट चढ़ चुका है।
असल में इलाज़ के दौरान महोबा के व्यापारी ने दम नहीं तोड़ा, उप्र की पूरी व्यवस्था ने दम तोड़ा है।
भाजपा सरकार ने लाज़ और साख़ गवां दी है। https://t.co/TtdtYiVAQN
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) September 14, 2020


