डरबन, 23 जनवरी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी South African player एंडिले फेहुलक्वायो Andy Fehlukuyo के खिलाफ रंगभेद की टिप्पणी comment of apartheid के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम Pakistan cricket team के कप्तान captain सरफराज अहमद Sarfraz Ahmed विवादों में फंस गए हैं। यह घटना पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच ODI match की है। फेहुलक्वायो और रेसी वान डर दुसेन की 127 रनों की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हराया।

रंगभेद टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे पाकिस्तानी कप्तान सरफराज

Pakistani captain Sarfaraz stranded in controversy over apartheid remarks

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान द्वारा रखे गए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर 80 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।

फेहुलक्वायो और रेसी की साझेदारी पाकिस्तानी खिलाड़ी सरफराज को रास नहीं आ रही थी और यह उनकी भावनाओं में झलक गई। 37वें ओवर के दौरान उन्होंने फेहुलक्वायो को कहा, "अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? तूने आज क्या प्रार्थना की है।?"

सरफराज की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। इसके साथ ही सरफराज भी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि सरफराज को फेहुलक्वायो से माफी मांगनी चाहिए।

अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा,

"एक पाकिस्तानी के तौर पर यह स्वीकार्य नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने समय के दवाब में ऐसा कह दिया होग। उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।"

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें