आईपीएल जश्न का अश्लील नंगा सत्ता समीकरण
आईपीएल जश्न का अश्लील नंगा सत्ता समीकरण
इंद्रधनुषी कयामत कैसिनो कार्निवाल आईपीएल जश्न का अश्लील नंगा सत्ता समीकरण से रौंद दिया गया जनगण मन।
पलाश विश्वास
दीदी के राज में जहाँ प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 47 लाख प्रत्याशी मर मिटकर परीक्षा देने को तैयार, जहाँ रोजाना बलात्कार हो रहे हों और स्त्री उत्पीड़न के मामले में बहुचर्चित उत्तरप्रदेश से भी आगे हो बंगाल, जहाँ राजनीतिक हिंसा बारहमासा है और पुलिस बिन हाथ पाँव वाले जय जगन्नाथ है, वहाँ आर्थिक बदइंतजामी बदहाली, शून्य राजकोष, खस्ताहाल उद्योग कारोबार के मध्य पूरी पुलिस फोर्स को लगाकर विवादास्पद आईपीएल लीग के चैंपियन कॉरपोरेट क्लब की जीत के जश्न और खिलाड़ियों के सम्मान में सरकारी पैसा लुटाने के इस अंध कार्निवाल का क्या कहा जाये, समझ से परे है।
बांग्ला फिल्मों की महानायिका सुचित्रा सेन जब अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रही थीं, बंगाल में माँ माटी मानुष सरकार की मुख्यमंत्री राजकाज किनारे रखकर वहाँ सुबह शाम हाजरी लगाती रहीं, तभी पता चल गया था कि मुनमुन सेन को संसदीय चुनाव में मैंदान में उतारेंगी दीदी। मुनमुन ही नहीं बॉलीवुड, टालीवुड के चमकते सितारे प्रतिपक्ष के मुकाबले खड़े करके अराजनीतिक तरीके से लोकसभा में भारी जीत हासिल कर ली दीदी ने।
दीदी की लोकलुभावन स्टंट बाजी विवादित आईपीएल घोटाले के मध्य आईपीएल चैंपियन दोबारा बने केकेआर की जीत के जश्न में सारे रिकॉर्ड तोड़ गयी। आईपीएल 7 का यह सीजन वीरजारा के नाम रहा और योजनाबद्ध तरीके से शाहरुख और प्रीति जिंटा की रोमांचकर जोड़ी मार्फत आईपीएल कैसिनो में दांव चले। विवादों को छोड़ दें तो शाहरुख खान के बंगाल एंबेसैडर होने के अलावा केकेआर का बंगाल, बंगाल सरकार की जनता से कोई दूसरा सम्बंध है ही नहीं। न केकेआर बंगाल राज्य की टीम है और न भारत की राष्ट्रीय टीम, जिसकी जीत का जश्न मनाने कोलकाता के ईडन गार्डेन में शारदा फर्जीवाड़ा मामले में अभियुक्त मदन मित्र ने बाकायदा मुख्यमंत्री की ओर से प्रेस कांफ्रेस करते हुए राज्य भर के लोगों को ईडन गार्डन आमंत्रित किया और कानून व्यवस्था में बेतरह फेल पुलिस को राज्य भर में फ्रीपास देने की जिम्मेदारी सौंपी।
मुख्यमंत्री स्वयं उत्तर बंगाल में थीं, जहाँ से वे हवाई जहाज किराये पर लेकर कोलकाता चली आयीं, कार्यक्रम रद्द करने तो यहाँ बाकायदा कार्निवाल का मंच सजा था और लाखों की भीड़ कुल जमा अस्सी हजार सीटों के स्टेडियम में दाखिल होने के लिए सुबह से हर संभव जुगत लगा रही थी और मुफ्त पास भी था उनके पास। स्टेडियम के मुख्यगेट पर पुलिस को निर्देशन दे रहे थे परिवहन मंत्री मदन मित्र और लगातार वायदा करते रहे कि हर किसी को अन्दर के जश्न में शामिल होने का मौका मिलेगा और घुड़सवार पुलिस भीड़ को तितर- बितर करने में लगी रही तो रुक-रुक कर लाठाचार्ज भी होता रहा बेकाबू जनता पर। गनीमत है कि कई लोगों के कुचले जाने के बावजूद कोई भगदड़ नहीं मची।
तो क्या महानायिका सुचित्रा सेन और मिथुन दादा, देब के बाद बंगाल विधानसभा चुनाव में केसरिया लहर के मुकाबले दीदी ने बॉलीवुड के बादशाह को मैदान में उतारने की, दीदी सस्ती लोकप्रियता के जरिये कुछ भी संभव करने की महारत हासिल कर चुकी हैं और भारत भर में उनका मुकाबला कोई अब कर ही नहीं सकता!!!
बहरहाल कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल सात खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए ईडन गार्डंस पर करीब एक लाख के करीब प्रशंसक मौजूद थे, लेकिन बॉलीवुड स्टार और फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान की फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण समय से स्टेडियम पहुंचने में असफल रहे जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
शाहरुख खान ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, माफ कीजिएगा, फ्लाइट पर तकनीकी समस्या हो गयी है। थोड़ी देर से पहुँच पाऊँगा लेकिन आऊँगा जरूर। माफ कीजिए। उन्होंने ट्वीट किया, फ्लाइट में देरी होगी लेकिन पहुँच जाऊँगा। इंशा अल्लाह, अब हमें कोई नहीं रोक सकता।
करीब 60,000 लोग स्टेडियम के अंदर घुस गये लेकिन हजारों मैदान क्षेत्र में प्रवेश के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे जो मुफ्त थी लेकिन उन्हीं को जिन्होंने पुलिस स्टेशन और कैब मान्यता प्राप्त क्लबों से मुफ्त पास हासिल किया था। स्टेडियम के अधिकारियों ने सुबह 11 बजे गेट खोल दिए ताकि समर्थक एक बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम के शुरू होने से पहले पहुँच जाएं। लेकिन इस कार्यक्रम में देरी हो गई।


