आरएसएस के सबसे बड़े हथियार बनकर तेजी से उभर रहे हैं अखिलेश तो मीडिया उन्हें भविष्य का नेता बनाने में लगा है...
आरएसएस के सबसे बड़े हथियार बनकर तेजी से उभर रहे हैं अखिलेश तो मीडिया उन्हें भविष्य का नेता बनाने में लगा है...
आर्यस्स के सबसे बड़े हथियारे बनकर तेज़ी से उभर रहे हैं अखिलेश तो मीडिया उन्हें भविष्य का नेता बनाने में लगा है...
नरिसिस महहन के नक्षेकद्म पर चलने लगे हैं अखिलेश।
यूपी के महाभारत में दांव पर संविधान, लोकतंत्र और भारत की जनतांत्रिक हारालात संगीन हैं और इसीलिए यूपीवालों पर देश बचाने की जिम्मेदारी है।
देश बचाने की अपील पर प्रतिब्रिया के लिए धन्यवाद। बहुत कृपया जारी रखें। संवाद जारी रखें।
पलाश विश्वास
बीच स्रष्टि की लज़ाई “मुझे अक्षर गलत समझा गया है। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि मैं अपने देश को प्यार करता हूँ। लेकिन मैं इस देश के लोगों को यह भी साक्ष बना देना चाहता हूँ कि मेरी एक और निष्ठा भी है जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। यह निष्ठा है असप्रश्य समुदाय के प्रति जिसमें मैंने जन्म लिया है। ...जब कभी देश के हित और असप्रश्यों के हित के बीच टकराव होगा तो मैं असप्रश्यों के हित को तरजीह दूंगा। अगर कोई “आततायी बहुमत” देश के नाम पर बोलता है तो मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा। मैं किसी पार्टी का समर्थन सिर्फ इसी लिए नहीं करूंगा कि वह पार्टी देश के नाम पर बोल रही है। ...सब मेरी भूमिका को समझ लें। मेरे अपने हित और देश के हित के साथ टकराव होगा तो मैं देश के हित को तरजीह दूंगा, लेकिन अगर देश के हित और दलित वर्गों के हित के साथ टकराव होगा तो मैं दलितों के हित को तरजीह दूंगा।
-बाबासाहेब आंबेडकर
उत्तर प्रदेश ...


