आरएसएस नेता को खुश करने हमें फंसा रही है सीबीआई- दयानिधि मारन का आरोप (See Video)
आरएसएस नेता को खुश करने हमें फंसा रही है सीबीआई- दयानिधि मारन का आरोप (See Video)
नई दिल्ली (डेस्क)। टेलीकॉम घोटाला मामले में सहयोगियों की गिरफ्तारी पर पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन ने गुरुवार को जांच एजेंसी पर आरएसएस से जुड़े तमिलनाडु के एक नेता को खुश करने के लिए उन्हें ‘निशाना बनाए जाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने तेज गति की 300 से ज्यादा टेलीफोन लाइनों के कथित आवंटन के मामले में तत्कालीन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के निजी सचिव रहे वी गौतमन सहित तीन लोगों को बुधवार रात गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीबीआई ने सन टीवी नेटवर्क के मुख्य तकनीकी अधिकारी एस कन्नन और इलेक्ट्रेशियन एल एस रवि को भी गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी को लेकर पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन ने कहा है कि उनके सहयोगियों को इस बात के लिए मजबूर किया जा रहा है कि वह पूछताछ के दौरान उनका (मारन का) नाम ले। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गिरफ्तार लोगों पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया, दुर्व्यवहार किया गया और उन पर दबाव डाला गया कि वे झूठी गवाही दें कि सन टीवी और मेरे निवास के बीच लिंक थे। जब उन्होंने यह झूठा बयान देने से मनी कर दिया तो उनको प्रताड़ित किया गया और पीटा गया।
इस मामले को खुद के खिलाफ साजिश करार दिया है और कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है।
मारन ने पूरे घटनाक्रम से द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि को अवगत कराने के बाद कहा कि सीबीआई को किसी को फंसाने वाली नहीं, बल्कि तथ्यपरक एक प्रणाली होना चाहिए। मुझे निशाना बनाया जा रहा है। तमिलनाडु के एक आरएसएस विचारक को खुश करने के लिए सीबीआई मुझे फंसा रही है। बहरहाल उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
#Dayanidhi Maran #CBI #Telicom Scam #Sun TV
और अधिक खबरें-
खबर हटवाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने TwoCircles.Net को जारी किया नोटिस
2015/01/22
दिल्ली चुनाव में हार की दहशत भाजपा पर हावी : पंकज श्रीवास्तव की बर्खास्तगी अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
2015/01/22
सात साल बाद अचानक सच बोलना गुनाह हो गया !!!! IBN7 के एसो.एडिटर पद से बर्खास्त हुए पंकज श्रीवास्तव
2015/01/22
12वीं में दो बार फेल हुईं स्मृति ईरानी !
2015/01/22
A HISTORIC CALL FOR UTTARAKHAND
2015/01/22
सोनी सोरी पर छत्तीसगढ़ में एक और मुकदमा
2015/01/21
मोदी इज़ हिटलर कहते हुए जान देदी किसान के बेटे ने !- ट्रुथ ऑफ वायव्रेंट गुजरात
2015/01/21
किरन बेदी की तरह राजनीतिक गंदगी में जाना नहीं चाहते अन्ना हजारे (Se Video)
2015/01/21
Caste Hegemony creates Caste Politics and Uses it against the downtrodden to sustain itself!
2015/01/21
Land Acquisition Ordinance : Government-Corporate nexus against people and democracy
2015/01/21
Gandhi ji characterized RSS as a communal body with a totalitarian outlook
2015/01/21
RSS Hinduva Agenda abuses Rabindra and establishes him as Hindutva Brand (Bangla report)
2015/01/21
माकन ने केजरीवाल और बेदी को बहस के लिए ललकारा (see Video)
2015/01/21
बीजेपी और आम आदमी पार्टी, दोनों पार्टियों का मिलन और विलय तय (See Video)
2015/01/21
लोहिया का सपना साकार करेगा मोदीवादी समाजवाद !
2015/01/21
10 बच्चे पैदा करने का हुक्म देने वाले शंकराचार्य ने माना शरियत कानून- आजम उवाच (देखें वीडियो)
2015/01/21
Greater disaster Imminent! Arun Jaitley defended Dow Chemicals!
2015/01/21
मैदान छोड़ा, बहस से भी भागीं ‘भाजपा की बलि-बेदी’
2015/01/20
नवउदारवाद का प्रयोगस्थल अमरीका अपना संकट भारत के गले डाल रहा
2015/01/20
‘‘बिजली चोरी एवं चेकिंग अभियान’’ में बिजली कर्मियों पर हो रहे हमलों से अभियन्ता नाराज़
2015/01/20
उच्च न्यायालय ने माना गृह मंत्रालय की कार्रवाई असंवैधानिक और मनमानी, ग्रीनपीस ने बताया लोकतंत्र की जीत
2015/01/20


