एल एस हरदेनिया

इस समय उत्तर-पूर्वी भारत धूं-धूं कर जल रहा है (Entire North-East is burning)। उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नागरिकता (संशोधन) विधेयक citizens (amendment) Bill का विरोध हो रहा है। विरोध इतना तीव्र हो गया है कि कुछ स्थानों पर तो गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का बहिष्कार people boycotted Republic Day celebrations, किया गया।

इसी तरह के विरोध की घोषणा करते हुए मिजोरम में छात्रों ने एक जुलूस निकाला। इस जुलूस में लगभग 30 हजार लोग शामिल हुए। जुलूस के मार्ग पर जो पोस्टर लगे थे उनमें अत्यंत खतरनाक नारे लिखे थे। ऐसा ही एक नारा था ‘‘हलो चायना, बाय-बाय इंडिया‘‘।

क्या यह विधेयक देश की एकता और अखंडता की कीमत पर पारित होगा? (इंडियन एक्सप्रेस, 25 जनवरी 2019)

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें