क्या घोटाले सिर्फ सरकारों को बदलने के लिए सामने लाये जाते हैं?
क्या घोटाले सिर्फ सरकारों को बदलने के लिए सामने लाये जाते हैं?
Why BJP is upset over court verdict on 2G
बाबाओं के फेर में कैसे फंसती हैं लड़कियां..और क्यों नहीं चल पा रही है संसद..देखें.. #GhumtaHuaAaina| #Weekly_Round_up | 24 DEC 2017
गौर करें तो ये सप्ताह नतीजों और फैसलों का सप्ताह रहा.. सोमवार यानी 18 दिसंबर को गुजरात-हिमाचल के चुनावी नतीजे आये..बुधवार 20 दिसंबर को 2G स्कैम पर CBI की स्पेशल कोर्ट का फैसला आया..22 यानी शुक्रवार को आदर्श घोटाले पर फैसला आया और शनिवार यानी 23 दिसंबर को चारा घोटाले पर देवघर CBI कोर्ट का फैसला आया..18 दिसंबर को आये चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में न होते हुए भी मनोवैज्ञानिक तौर पर नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और उनकी पार्टी के लिए संजीवनी के सामान है..खासकर गुजरात के नतीजे, जिसमें बीजेपी पिछली बार के मुकाबले 16 सीटों के नुक्सान के साथ 99 सीटों पर सिमट गयी जबकि कांग्रेस को 19 सीटों का फायदा हुआ, फिर भी वो बहुमत तक नहीं पहुँच पाई..गुजरात में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के बाद अब सात सालों से लगा टूजी स्पेक्ट्रम का दाग भी कांग्रेस के माथे से हट गया है जिसके दम पर भाजपा ने 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी साबित करने की कोशिश की थी..
देखें ये रिपोर्ट
#RajeevRanjanSrivastava | #WATCH । #JaiRamThakur | #FodderScam | #MySolutionToPollution | #KisanDiwas| #ChangingRelationships | #madesmart | #ChristmasEve | #NawazuddinSiddiqui


