क्या मोदी के बुरे दिन आने वाले हैं ? ताश के पत्तों की तरह बिखरा NDA !
क्या मोदी के बुरे दिन आने वाले हैं ? ताश के पत्तों की तरह बिखरा NDA !
क्या एनडीए में छिड़ी बगावत की चिंगारी धीरे-धीरे आग बन जाएगी... क्या शिवसेना और टीडीपी के साथ छोड़ने का असर दूसरी पार्टियों पर भी पड़ेगा...क्या दोस्त से दुश्मन बने सहयोगी एनडीए को ले डूबेंगे... ये सवाल इसीलिए क्योंकि जैस-जैसे 2019 का महायुद्ध करीब आ रहा है...वैसे-वैसे एक-एककर सहयोगी एनडीए से अलग हो रहे हैं...पार्टी ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आ रही है...जी हां अभी शिवसेना और टीडीपी का सदमा एनडीए झेल भी नहीं पाई थी कि...लोक जनशक्ति पार्टी ने भी आंख दिखाना शुरु कर दिया है.
Next Story


