गुरुग्राम, 14 जनवरी। 'सैमसंग इंडिया' Samsung india ने आज कहा कि वह 28 जनवरी को गैलेक्सी 'एम' सीरीज Galaxy 'M' series, लांच करेगा जो पांच मार्च से 'एमेजन डॉट कॉम' Amazon.com, पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि नई सीरीज के स्मार्टफोन smart Fone, लांच करने के मामले में भारत पहला देश होगा।

'एम' सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगी।

डिवाइसेज की नई रेंज शक्तिशाली डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के साथ आई है जिससे डिवाइसेस युवाओं के अनुकूल प्रदर्शन करेंगी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

Samsung's 'M' series will soon be available at Amazon.com