कोलकाता, 19 जनवरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee live at Brigade Parade Ground Kolkata) का शनिवार को यहां भाजपा के खिलाफ विपक्ष की रैली Opposition rally against BJP, में पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। तृणमूल सुप्रीमो अपने कालीघाट निवास से शंख की ध्वनि और तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों के नारों के बीच रैली के लिए रवाना हुईं। ग्राउंड में पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लाखों पार्टी समर्थक उन्हें देखकर बेहद खुश हो गए और ममता को देखकर प्यार से दीदी कहते हुए जोर से तालियां बजाने लगे।

सुबह से शहर और राज्य के अन्य जिलों से तृणमूल के हजारों कार्यकर्ताओं ने विशाल ब्रिगेड परेड मैदान में पहुंचना शुरू कर दिया।

तृणमूल कार्यकर्ता सड़कों पर 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के नारे लगाते नजर आए।

Mamata Banerjee live at Brigade Parade Ground Kolkata, Mamata Banerjee live, Brigade Parade Ground Kolkata, पश्चिम बंगाल, विपक्ष की भाजपा विरोधी रैली, ममता बनर्जी लाइव, ममता बनर्जी की खबर, West Bengal, anti-BJP rally of opposition, Mamta Banerjee Live, Mamta Banerjee's news,

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें