जयपुर, 24 जनवरी। राजस्थान कांग्रेस Rajasthan Congress के अध्यक्ष President सचिन पायलट Sachin Pilot ने कहा है कि पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव Congress General Secretary के रूप में प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi की नियुक्ति लोकसभा चुनावों के लिए खेल बदलने वाला साबित होगा। पायलट जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल Jaipur Literature Festival में बोल रहे थे।

पायलट ने कहा,

"प्रियंका कांग्रेस के वार रूम को लंबे समय से देख रही हैं और इसलिए हमें उनके गुण और क्षमता के बारे में पूर्वाग्रह नहीं पालना चाहिए, बल्कि उन्हें काम करने का मौका देना चाहिए।"

उन्होंने कहा,

"अब उन्होंने कांग्रेस में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है, हमें अब विपक्षियों के साथ अच्छा मुकाबला करेंगे।"

प्रियंका गांधी के एक ऐसे गुण के बारे में पूछे जाने पर, जोकि राहुल गांधी के पास नहीं है, पर उन्होंने कहा, "दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।"

उन्होंने कहा,

"उनके पास जबरदस्त टीम भावना है..इसे आप सभी कुछ महीनों में देखेंगे।"

भाजपा ने कहा था कि प्रियंका गांधी को इसलिए लाया गया है, क्योंकि राहुल गांधी विफल हो चुके हैं, पर उन्होंने कहा,

"अब अगर तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद भी, वे कहते हैं कि राहुल गांधी विफल हो गए तो भगवान भाजपा को धन्य करे।"

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें