पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक का साक्षात्कार : यह वाटर गेट से बड़ा घोटाला है
आपकी नज़र | हस्तक्षेप | समाचार : Ex-Governor Satyapal Malik's statement became hair for Modi government. अगर पुलवामा के कारण भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी की सरकार इतने बहुमत के साथ जीती थी तो इस पुलवामा के करण भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हारेगी।

पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक का साक्षात्कार : वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग के विचार
अगर पुलवामा के कारण भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी की सरकार इतने बहुमत के साथ जीती थी तो इस पुलवामा के करण भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हारेगी। और कांग्रेस ने जो तेवर दिखाए हैं, उससे ऐसा लगता है कि सतपाल मलिक जी को अब कांग्रेस पार्टी ने उठा लिया है।
और अगर आपने गौर किया हो तो जो चूक जम्मू से श्रीनगर जाते हुए अवंतीपुरा के पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ की गाड़ियों के साथ हुई थी सुरक्षा में चूक का वही मामला, अगर आपने नोटिस किया हो तो, राहुल गांधी की जो यात्रा थी, लगभग वैसा ही एक हादसा होने से बचा, जब हजारों लोग अचानक से प्रकट हुए और सुरक्षा का पूरा का पूरा घेरा टूट गया।
अगर जनवरी 2019 में सतपाल मलिक अपना मुंह खोल देते तो देश को 5 सालों तक व्यवस्था परिवर्तन के लिए अपने आप को झुकना नहीं पड़ता।
मैं पूरा इंटरव्यू सुन चुका और मुझे पता है कि किस तरह की बातें उन्होंने कही हैं, यह बहुत ही सनसनीखेज है यह अमेरिका के वाटर गेट घोटाला से बड़ा घोटाला है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यपाल मलिक के पुलवामा हमले को लेकर दिए गए साक्षात्कार पर वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग के विचार विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो सुनें-
Satyapal Malik's interview on Pulwama attack: Views of senior journalist Shravan Garg


