बसपा विधायक राम बाई ने कमलनाथ सरकार को फिर धमकाया, हम मंत्रियों के बाप हैं
बसपा विधायक राम बाई ने कमलनाथ सरकार को फिर धमकाया, हम मंत्रियों के बाप हैं
दमोह, 26 जनवरी। मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र Patharia assembly constituency of Damoh district से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी Bahujan Samaj Party (बसपा) की विधायक राम बाई MLA Ram Bai ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस कथित बयान में उन्होंने खुद को राज्य सरकार के मंत्रियों का बाप बताया है।
बसपा विधायक रामबाई का गणतंत्र दिवस के दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वे मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर कह रही हैं कि,
"मंत्री बन जाएंगे तो अच्छा काम करेंगे और नहीं बनेंगे तो भी अच्छे काम करेंगे, विधायक बनना था सो बन गए, अब मुख्यमंत्री को मंत्री बनाना होगा तो बनाएंगे, नहीं बनाना हो तो नहीं बनाएंगे, वैसे हम मंत्रियों के बाप हैं।"
राज्य की 230 सीटों में से कांग्रेस की 114, बसपा की दो, सपा की एक और निर्दलीय चार विधायकों के समर्थन से कांग्रेस को कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है।
मंत्री न बनाए जाने से राम बाई काफी नाराज हैं और लगातार विवादित बयान देती रहीं हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि राज्य में भी कांग्रेस सरकार की कर्नाटक जैसी स्थिति हो सकती है।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे


