बाजार में बिकते हुए बामसेफ भवन को नये अध्यक्ष की तलाश और गांधी जैसे हश्र की चेतावनी भी जारी
बाजार में बिकते हुए बामसेफ भवन को नये अध्यक्ष की तलाश और गांधी जैसे हश्र की चेतावनी भी जारी
हम तमाम चेतावनियों के बावजूद अपने इस बयान पर कायम हैं कि इस देश में राजनीति बेनकाब बेवफा है चूंकि तो साम्राज्यवाद विरोधी आवाम का मोर्चा अनिवार्य है।
साम्राज्यवाद विरोधी आवाम का मोर्चा अनिवार्य अस्मिताओं के आर पार।
साम्राज्यवाद विरोधी आवाम का मोर्चा अनिवार्य विचारधाराओं के आर पार।
साम्राज्यवाद विरोधी आवाम का मोर्चा अनिवार्य भूगोल के आर पार।
चाहे हमारे अंबेडकरवादी मित्र अंबेडकरवादी आंदोलन से मुझे वैसे ही खारिज कर दें जैसे बहुत पहले हमारे वामपंथी मित्र कर चुके हैं।
हालांकि वामपंथियों से अब भी मित्रता बनी हुई है।
अंबेडकरवादी आंदोलन का सबसे बड़ा सामाजीकी यथार्थ लोकतंत्र का निदेश है।
अंबेडकरवादी आंदोलन का सबसे बड़ा सामाजीकी यथार्थ विचार, संवाद और विमर्श का निदेश है।


