भाजपा की भारत जलाओ नीति कश्मीर से कन्याकुमारी तक असर कर रही !
भाजपा की भारत जलाओ नीति कश्मीर से कन्याकुमारी तक असर कर रही !
डाक्टरों को तो तनख्वाह मिल जाएगी मगर जिन मरीजों का इलाज नहीं हुआ उनका क्या होगा: पैंथर्स
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जौली खोसला ने भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम में चल रही हड़ताल से दिल्ली की जनता परेशान है। बाड़ा हिन्दू राव सीसीयू 9 नम्बर से प्रो. ज्ञान सिंह ज्ञान मरीज जिनका इलाज 10 दिन से चल रहा था, जिन्हें 31 तारीख को जबर्दस्ती सीसीयू से बाहर निकाल दिया। 100 नम्बर पर शिकायत भी की, मगर दिल्ली नगर निगम व दिल्ली पुलिस दोनों ही भाजपा की है, जो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को लगता है कि कहीं न कहीं जनता के सामने नीचा दिखाने चाहते हैं, मरीज को अस्पताल से बाहर कर दिया और 10 दिन से किये जाने वाला इलाज का कोई भी लेखाजोखा कागज नहीं दिये व 160 रुपये लेने के बाद रसीद भी नहीं दी। वह मरीज इधर-उधर चक्कर काट रहा है।
श्री खोसला ने कहा कि पैंथर्स पार्टी का मानना है कि डाक्टरों को व अन्य कर्मचारियों को तनख्वाह तो मिल ही जाएगी और पहले भी मिलती रही है, मगर दिल्ली की जनता के साथ हो रही परेशानी का खामियाजा कौन भुगतेगा। हो सकता है कि नगर निगम के डाक्टरों के दुर्व्यवहार से किसी न किसी मरीज की जान भी गयी तो उस इंसान की जिंदगी कैसे वापस आएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल माननीय नजीब जंग साहब को इसमें पहल कर कुछ न कुछ जनहित का फैसला लेना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को उन्हीं की नगर निगम सरकार के नुमाइंदों ने हवा में उड़ा दिया। यह भी बड़ी सोचने की बात है भाजपा की भारत जलाओ नीति लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक असर कर रही है और पूरे भारत को जलाकर ही दम लेगी। श्री खोसला ने कहा कि पैंथर्स पार्टी इसकी घोर निंदा करती है व सभी मंत्रियों को इस पर गौर करने की अपील करती है।


