मनरेगा दुनिया का सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्य्रकम: विश्व बैंक
विश्व बैंक का कहना है कि भारत के ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्य्रकम (मनरेगा) को दुनिया का सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्य्रकम आंका गया है। यह कार्य्रकम देश की लगभग 15 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक सुरक्षा दायरा उपलब्ध कराता है।

जिसे खत्म करने पर आमादा है संघ परिवार।

हम क्या करें जो अमेरिका इजराइल चीन जापान रूस तक हिंदुत्व का शामियाना टांग रहे हैं, जो कंडोम का भूगोल तान रहे हैं, उनके मुकाबले हम तन्हा तन्हा इंसानियत का भूगोल तामीर करने लगे हैं और हम देख रहे हैं कि यूनान के भूगोल में दाखिला ले रहे हैं मुक्तबाजार के तमाम सितारे। ग्रीक ट्रेजेटी का एरैना बनरहा है हमारा यह हिंदू राष्ट्र, हम यह खौफनाक ख्वाब भी देख रहै हैं कि कमीनों का जमाना है और शराफत मना है।

पलाश विश्वास