मोदी के निजी भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना हैं राहुल गाँधी के पास !!!
नई दिल्ली, 14दिसंबर। ‘बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा’ वाले अपने बयान को लेकर कौतूहल पैदा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना है और इसका खुलासा वह संसद में ही करेंगे।
कई विपक्षी दलों के नेताओं के साथ यहां संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री गांधी ने आरोप लगाया कि उनके पास मोदी के निजी भ्रष्टाचार को लेकर सूचना है, लेकिन उन्हें संसद में बालने नहीं दिया जा रहा है।
राहुल ने कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता ने उन्हें संसद में चुनकर भेजा है, इसलिए वह अपनी बात लोकसभा में ही रखेंगे।
उन्होंने कहा कि वह इस सूचना को संसद में ही रखेंगे और इस पर प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना पड़ेगा। अमेठी की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है इसलिए वह अपनी बात सदन में ही रखेंगे।

हमारे पास प्रधानमंत्री के personal corruption की information है। इसलिए हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 14, 2016

प्रधानमन्त्री को बहाने बनाना बंद कर, सदन में आना चाहिए- देश के लोगों को निर्णय लेने दीजिये कि विपक्ष सच बोल रहा है, या प्रधानमन्त्री
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 14, 2016