मोदी सरकार ने देश को बेरोजगारी के दलदल में उतार दिया
देश | राजनीति | समाचार Modi government has put the country in the quagmire of unemployment. देश में बढ़ती बेरोजगारी पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने देश को बेरोजगारी के दलदल में उतार दिया है।

xr:d:DAFimHfERJ0:14,j:1986480628779000593,t:23061211
Modi government has put the country in the quagmire of unemployment.
नई दिल्ली, 04 जुलाई 2023. देश में बढ़ती बेरोजगारी पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने देश को बेरोजगारी के दलदल में उतार दिया है।
“देश में बेरोजगारी दर ने पिछले 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जून में यह 8.4% पहुंच गई।
आख़री बार 2021 में इतनी भयावह बेरोजगारी देखने को मिली थी। तब देश कोरोना से जूझ रहा था।
ग्रामीण इलाकों का हाल और बुरा है, यहां बेरोजगारी दर 8.7% पहुंच गई है।
वादा था- हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का, लेकिन देश को बेरोजगारी के दलदल में उतार दिया।“
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा-
“देश के सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।
मोदी सरकार के पास लोकतंत्र पर हमला कर पार्टियों को तोड़ने का समय है, लेकिन सेनाओं को मजबूत करने के लिए खाली पदों को भरने का वक्त नहीं है।
हर रोज देशभक्ति का खोखला राग अलापने वाली मोदी सरकार अपनी गलत नीतियों से देश को कमजोर कर रही है।
ये दिखाता है कि मोदी सरकार की प्राथमिकता सत्ता है, राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं।”
देश में बेरोजगारी दर ने पिछले 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जून में यह 8.4% पहुंच गई।
आख़री बार 2021 में इतनी भयावह बेरोजगारी देखने को मिली थी। तब देश कोरोना से जूझ रहा था।
ग्रामीण इलाकों का हाल और बुरा है, यहां बेरोजगारी दर 8.7% पहुंच गई है।
वादा था- हर साल 2 करोड़ नौकरी…
— Congress (@INCIndia) July 3, 2023
देश के सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।
मोदी सरकार के पास लोकतंत्र पर हमला कर पार्टियों को तोड़ने का समय है, लेकिन सेनाओं को मजबूत करने के लिए खाली पदों को भरने का वक्त नहीं है।
हर रोज देशभक्ति का खोखला राग अलापने वाली मोदी…
— Congress (@INCIndia) July 3, 2023


