पणजी, 28 जनवरी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने आज कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री Goa's Chief Minister मनोहर पर्रिकर Manohar Parrikar के पास 'विस्फोटक राफेल रहस्य' Explosive Rafael Mystery हैं, जो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नियंत्रण की शक्ति प्रदान करते हैं। तटीय राज्य में छुट्टियां मना रहे गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा,

"राफेल पर गोवा ऑडियो टेप को जारी हुए 30 दिन बीत चुके हैं। कोई प्राथमिकी या जांच के आदेश नहीं दिए गए। मंत्री (गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे Goa's Health Minister, Vishwajit Rane) के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।"

Rahul Gandhi's claim Rafael Tapes are authentic, Parrikar has Rafael's secret

उन्होंने कहा,

"यह स्पष्ट है कि टेप प्रामाणिक है और गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर के पास विस्फोटक राफेल रहस्य हैं, जो उन्हें प्रधानमंत्री पर नियंत्रण की शक्ति प्रदान करते हैं।"

राणे और एक स्थानीय पत्रकार के बीच बातचीत के ऑडियो टेप को लेकर इस महीने की शुरुआत में संसद में काफी हंगामा हुआ था। टेप में दावा किया गया था कि पर्रिकर ने दिसंबर 2018 में एक कैबिनेट बैठक में स्वीकार किया था कि उनके पास राफेल सौदे से संबंधित फाइलें हैं।

राणे ने बाद में कहा था कि टेप से छेड़छाड़ की गई है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें