अगर आज हों लोकसभा चुनाव तो 100 के अंदर सिमट जाएगी भाजपा

Lessons for Assembly Elections

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्रा ने गणना करके दावा किया है कि यदि आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो भाजपा 100 के अंदर सिमट जाएगी।

यदि आज की तारीख में लोकसभा चुनाव हों तो भाजपा 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी !

श्री मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के ताजा चुनावों में भाजपा की लोकसभा सीटों में 35+ की कमी आ गई हैं। यूपी और बिहार इन दोनों राज्यों में जनता का जो मूड दिखाई दे रहा है, वह भी लोकसभा चुनावों में भाजपा को 50+ सीटों के नुकसान की तरफ इशारा कर रहा है। और अगर आप इसमें गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र को भी जोड़ दें तो भाजपा 2014 में अपनी सीटों की तादाद में से 110+ सीटें हार रही है।

मिश्रा ने कहा उपरोक्त आकंड़ों में हमने कर्नाटक, आसाम और अन्य राज्यों की संख्या में कम मगर महत्वपूर्ण सीटों को तो जोड़ा ही नहीं है। अगर इन राज्यों को भी जोड़ा जाये, तो भाजपा 2014 के मुक़ाबले, 150+ सीटें हार रही है।

2014 मे भाजपा 282 सीटें जीती थी। 282 माइनस 150-तो 132 पर तो भाजपा वैसे ही आ गयी!

अंदर खाने भाजपा वैसे भी 150 से नीचे सीटों की उम्मीद कर रही है।

यदि यही सूरतेहाल चलते रहे तो 2019 में भाजपा को 30-50 सीटों का अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा यदि आज 2019 के लिए सर्वे कराया जाए तो उसके मुताबिक़ भाजपा को 80-110 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली हैं!

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें