माउंट माउंगानुई, 26 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम Indian cricket team की सलामी जोड़ी opening pair रोहित शर्मा और शिखर धवन Rohit Sharma and Shikhar Dhawan ने शनिवार को यहां बे-ओवल मैदान Bay Oval grounds पर न्यूजीलैंड New Zealand के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच ODIs में शतकीय साझेदारी कर सचिन तेंदलुकर Sachin Tendulkar और वीरेंद्र सहवाग Virender Sehwag को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित और धवन के बीच यह वनडे में 14वीं शतकीय साझेदारी थी। इन दोनों ने सचिन-सहवाग के 13 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Rohit-Dhawan breaks Sachin Sehwag's record

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए।

रोहित ने धवन से ज्यादा शतकीय साझेदारी कप्तान विराट कोहली के साथ की है। रोहित ने कोहली के साथ कुल 15 शतकीय साझेदारियों को अंजाम दिया है। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड सचिन और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम है। इन दोनों ने कुल 26 शतकीय साझेदारियों को अंजाम दिया है।

सचिन और सौरभ के नाम न सिर्फ भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है बल्कि विश्व क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां इन दोनों ने ही की हैं।

खबरें और भी हैं –

मधोक ने दीनदयाल हत्याकांड में अटल बिहारी और नाना जी देशमुख की भूमिका पर उठाए थे सवाल!

आरएसएस के वरिष्ठ विचारक नाना देशमुख का 8 निम्बर 1984 को बांटा गया सिखों के क़त्लेआम को स्वाभाविक ठहराने वाला शर्मनाक दस्तावेज़

संघी ट्रोल्स नहीं दे पाए उत्तर आपातकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी कहां थे! किस जेल में थे!

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे