सड़कों पर दिया जाएगा फर्जी मुकदमों का मुंहतोड़ जवाब – रणधीर सिंह सुमन
सड़कों पर दिया जाएगा फर्जी मुकदमों का मुंहतोड़ जवाब – रणधीर सिंह सुमन

A befitting reply to fake cases will be given on the streets – Randhir Singh Suman
बाराबंकी, 02 सितंबर। सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए कवि लेखक पत्रकार अधिवक्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर रही है. सरकार का यह कार्य गोरे अंग्रेजों को स्थापन्न कर लोकतंत्र में काले अंग्रेजों द्वारा देश को तानाशाही की ओर ले जाने वाला कदम है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिह सुमन कहा कि चुनावों से पूर्व सरकार लोगों को फर्जी मुकदमों में बंद करने की तैयारी कर रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब सड़कों पर दिया जाएगा.
पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने किसी वादे को पूरा करने में असमर्थ साबित हुई है.
सहसचिव डॉ कौसर हुसैन ने कहा कि सरकार धर्म की आड़ में गरीब मजदूरों और किसानों की सम्पत्ति को लूट कर पूंजीपतियों को दे रही है.
किसान सभा के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के लोकतंत्र विरोधी कार्यो का जवाब दिया जाएगा.
सहसचिव शिव दर्शन वर्मा ने कहा कि पार्टी शीघ्र ही किसानों की समस्याओं को लेकर आन्दोलन करेगी.
जिला कौंसिल में प्रवीन कुमार मुनेश्वर वर्मा रामनरेश वर्मा वीरेंद्र वर्मा दलसिंगार अमर सिंह गुड्डू अवधेश आनंद प्रताप सिंह ताराचंद रामचंद आदि प्रमुख लोग थे
ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


