सनी लियोन वाले बयान पर अतुल अंजान ने मांगी माफी
सनी लियोन वाले बयान पर अतुल अंजान ने मांगी माफी
अतुल अंजान ने कहा है कि मैं पोर्न (PORN) के और सनी लियोन के समर्थकों से माफी मांगता हूं.. लेकिन मैं ऐसे विज्ञापनों का समर्थन कभी नहीं कर सकता।
नई दिल्ली। पोर्न (PORN) इंडस्ट्री से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन फिर एक बार ताकतवर साबित हुई हैं, उन पर दिए एक बयान पर वरिष्ठ बाकपा नेता अतुल अंजान को माफी मांगनी पड़ी है।
एक कंडोम के विज्ञापन पर सनी लियोन को घेरते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने देश में तेजी से बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के लिए सनी लियोन को दोषी ठहराया था। अतुल अंजान ने कहा था सनी लियोन का कंडोम का विज्ञापन देश में दुष्कर्म को बढ़ावा दे रहा है। लेकिन बाद में ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इस मामले के तूल पकड़ने पर अंजान ने पोर्न (PORN) और सनी लियोन के समर्थकों से माफी मांग ली। अतुल अंजान ने कहा कि लोगों के कहने पर एक बार उन्होंने सनी लियोन का पोर्न (PORN) वीडियो देख लिया तो उन्हें लगातार उल्टी होती रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतुल अंजान ने युवाओं से अपील की कि सनी लियोन का वीडियो ना देखें।
भाकपा नेता अतुल अंजान के बयान के बाद से ट्विटर और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इस मामले ने तूल पकड़ लिया। अतुल अंजान के बयान के खिलाफ मुहिम चलाकर लोग अपना विरोध जता रहे हैं। लोगों में अपने प्रति बढ़ता विरोध देख अतुल अंजान ने कहा है कि मैं पोर्न (PORN) के और सनी लियोन के समर्थकों से माफी मांगता हूं.. लेकिन मैं ऐसे विज्ञापनों का समर्थन कभी नहीं कर सकता।


