हरेक अक्लमंद मोदीजी का साथ छोड़कर भाग रहा है

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद से अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला के त्यागपत्र पर त्वरित टिप्पणी

Quick comment on resignation of economist Surjeet Bhalla from Prime Minister's Economic Advisory Council

जगदीश्वर चतुर्वेदी

अर्थशास्त्री सुजीत भल्ला ने भी पीएम का साथ छोड़ा। संभवतः इतने अर्थशास्त्रियों ने पीएम का साथ कभी नहीं छोड़ा!!

हरेक अक्लमंद मोदीजी का साथ छोड़कर भाग रहा है। रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक खाली करने के उनके आदेश को नहीं माना और यह बड़ा मैसेज है सिस्टम और समाज के लिए । इससे साफ पता चलता है कि नौकरशाही टकरा रही है। देखो अब रिजर्व बैंक बचती है या लुटती है !

सुप्रीम कोर्ट को बांझ बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिवाद ने सुप्रीम कोर्ट को संभाल लिया। मोदी को उन लोगों ने मात दी।

अब देखना है सीबीआई और रिज़र्व बैंक का ऊंट किस करवट बैठता है !!

मोदी के लुटेरे मंसूबों के खिलाफ जंग जारी है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें