फेक न्यूज पर चुनाव आयोग की कार्यशाला
चुनाव आयोग की फेक न्यूज पर कार्यशाला आज
चुनाव आयोग शुक्रवार को राज्य के अधिकारियों के लिए झूठी सूचनाओं का मुकाबला करने हेतु कार्यशाला आयोजित करेगा।
चुनाव आयोग ने कहा है कि वह राज्यों में "गलत सूचनाओं में हालिया वृद्धि" का मुकाबला करने के लिए अपने संचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से, शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ काम करने वाले अपने मीडिया अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करेगा।
ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 वर्ष की सजा
ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति को 27 वर्ष की सजा
ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को सैन्य तख्तापलट की साजिश और देश में लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश के आरोप में 27 वर्ष से अधिक के कारावास की सज़ा सुनाई गई है।
सीपी राधाकृष्णन आज उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे
सीपी राधाकृष्णन आज राष्ट्रपति भवन में भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे
चर्चा है कि, ज्योतिषियों के परामर्श से कार्यक्रम की तिथि और समय तय किया गया, क्योंकि ज्योतिषियों ने 12 सितंबर को "शुभ" दिन माना है।
इस समारोह में शामिल होने के लिए कई प्रमुख नेता पहले ही नई दिल्ली पहुँच चुके हैं। इनमें ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हैं।
तेजस्वी का आरोप: भाजपा नेता ही कर रहे चुनावी फर्ज़ीवाड़े की पुष्टि
तेजस्वी यादव का आरोप: भाजपा नेताओं के बीच ही चुनावी फर्ज़ीवाड़े की पुष्टि
वीडियो में भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप, वोटचोरी पर उठे सवाल
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ी पर चुनाव में फर्ज़ीवोटिंग के आरोप लगाते दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इस वीडियो के माध्यम से भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पार्टी के भीतर ही चुनावी धांधली की सच्चाई उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं मतदान किया था, उसी चुनाव को भाजपा का एक प्रत्याशी फर्ज़ीवाड़ा बता रहा है। तेजस्वी ने इसे "वोटचोरी का बड़ा घोटाला" करार देते हुए कहा कि अब भाजपा के लोग ही निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की बात स्वीकार कर रहे हैं।
यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर रहा है और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर नए सवाल खड़े कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -
"भाजपा का एक पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री , भाजपा के ही दूसरे वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री को कटघरे में खड़ा कर रहा है और डंके की चोट पर कह रहा है कि चुनाव में फ़र्ज़ी वोटिंग हुई है। ऐसे चुनाव में जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना वोट डाला था।
भाजपा के चरित्र की सच्चाई पार्टी के लोगो के मुंह से ही सुन लीजिए। अब ये सत्यापित हो चुका है कि भाजपा के लोग चुनाव में फर्ज़ीवाड़ा करते हैं और निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करते हैं। हैरानी की बात है कि जिस चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने ख़ुद वोट डाला था, दोनों प्रत्याशी भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री थे, और उनमें से एक वर्तमान में सांसद हो, उस चुनाव को भाजपा का ही एक प्रत्याशी फर्ज़ीवाड़ा वाला चुनाव बता रहा है । वोटचोरी के हमारे आरोप पर भाजपा के लोगो ने मुहर लगा दी है । वोट का बड़ा घोटाला है , धीरे धीरे सच जनता के सामने आ रहा है।"
भाजपा का एक पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री , भाजपा के ही दूसरे वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री को कटघरे में खड़ा कर रहा है और डंके की चोट पर कह रहा है कि चुनाव में फ़र्ज़ी वोटिंग हुई है। ऐसे चुनाव में जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना वोट डाला था।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 11, 2025
भाजपा के… pic.twitter.com/ph1uGg5kZB
दोहा में इसराइली हमले पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक: क्षेत्रीय शांति को गंभीर खतरा
मध्य पूर्व क्षेत्र में हालात पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक.
सुरक्षा परिषद: दोहा में हमास नेताओं पर इसराइली हमला, 'एक नया ख़तरनाक अध्याय'
इसराइली सैन्य बलों द्वारा क़तर की राजधानी दोहा में किए गए हमले, देश की सम्प्रभुता का उल्लंघन है और क्षेत्रीय शान्ति व सुरक्षा के लिए एक गम्भीर ख़तरा है. राजनैतिक एवं शान्तिनिर्माण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गुरूवार को सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि युद्धविराम पर सहमति के लिए प्रयासों के बीच, यह इसराइली हमला, टकराव में एक चिन्ताजनक उछाल है.
UNHCR: म्याँमार के संकट के लिए मदद और धन बढ़ाने की पुकार
म्याँमार संकट पर UNHCR की अपील: शरणार्थियों के लिए तत्काल सहायता और धन जुटाने की आवश्यकता
संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्चायुक्त फ़िलिपो ग्रैंडी ने म्याँमार की तीन दिन की यात्रा करके, वहाँ निरन्तर जारी हिंसा और संघर्ष के गम्भीर नतीजों का जायज़ा लिया है, जिसके कारण लाखों लोग विस्थापित और बेघर हो गए हैं. उन्होंने साथ ही क्षेत्र में तमाम शरणार्थियों की मदद के लिए वित्तीय सहायता की अपील भी जारी की है.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मेजर प्रोजेक्ट्स ऑफिस द्वारा समीक्षा किए जाने वाले पहले परियोजनाओं की घोषणा
कनाडा की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मेजर प्रोजेक्ट्स ऑफिस की स्थापना
- एलएनजी, न्यूक्लियर और खनिज परियोजनाओं को मिली प्राथमिकता
- स्वच्छ ऊर्जा और क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
- स्वदेशी समुदायों और निजी निवेशकों के साथ साझेदारी
- वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार मार्गों का विस्तार
11 सितंबर 2025 को एडमंटन, अल्बर्टा में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मेजर प्रोजेक्ट्स ऑफिस (MPO) द्वारा समीक्षा के लिए चुनी गई पहली परियोजनाओं की घोषणा की। यह कार्यालय राष्ट्रीय हित की परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए नियामक प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा और वित्तीय संरचना में सहयोग करेगा।
घोषित परियोजनाओं में शामिल हैं:
- एलएनजी कनाडा फेज 2 (ब्रिटिश कोलंबिया): विश्व की दूसरी सबसे बड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस सुविधा बनने की ओर अग्रसर।
- डार्लिंगटन न्यू न्यूक्लियर प्रोजेक्ट (ओंटारियो): कनाडा को पहला G7 देश बनाएगा जहाँ SMR तकनीक का व्यावसायीकरण होगा।
- कॉन्ट्रेकर टर्मिनल कंटेनर प्रोजेक्ट (क्यूबेक): पूर्वी कनाडा के व्यापारिक बुनियादी ढांचे को 60% तक बढ़ाएगा।
- मैकइलवेना बे कॉपर माइन (सस्केचेवान): कनाडा का पहला नेट-ज़ीरो कॉपर प्रोजेक्ट।
- रेड क्रिस माइन विस्तार (ब्रिटिश कोलंबिया): ताहल्तान राष्ट्र के सहयोग से खनिज उत्पादन और रोजगार में वृद्धि।
पीएमओ कनाडा की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन परियोजनाओं से $60 बिलियन से अधिक का निवेश और हजारों रोजगार सृजित होंगे। MPO इन परियोजनाओं को शीघ्र अनुमोदन दिलाने के लिए अंतिम नियामक बाधाओं को दूर करेगा और वित्तीय योजनाओं को सुनिश्चित करेगा।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसके अतिरिक्त, MPO दो रणनीतिक परियोजनाओं पर भी कार्य करेगा:
- क्रिटिकल मिनरल्स स्ट्रैटेजी: स्वच्छ तकनीकों और रक्षा के लिए आवश्यक खनिजों की आपूर्ति को बढ़ावा।
- विंड वेस्ट अटलांटिक एनर्जी: नोवा स्कोटिया और अटलांटिक कनाडा में 60 GW से अधिक पवन ऊर्जा क्षमता का उपयोग।
गाज़ा संघर्ष पर मैक्रॉन का बयान: क्षेत्रीय स्थिरता और युद्धविराम की अपील
दोहा में वार्ता: यूएई राष्ट्रपति से मैक्रॉन की बातचीत
द्वि-राज्य समाधान और संप्रभुता का सम्मान
युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की तत्काल आवश्यकता
क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे से बचाने की अपील
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने दोहा में इज़राइली हमलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से हुई बातचीत का उल्लेख किया। उन्होंने क्षेत्रीय स्थिरता के लिए राज्य की संप्रभुता और द्वि-राज्य समाधान को आवश्यक सिद्धांत बताया। मैक्रॉन ने गाज़ा में युद्धविराम लागू करने और सभी बंधकों की रिहाई के लिए तत्काल समझौते की आवश्यकता पर ज़ोर दिया, ताकि फ़िलिस्तीनियों को राहत मिल सके। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह युद्ध क्षेत्रीय स्थिरता को लगातार खतरे में डाल रहा है और इसे समाप्त करना अनिवार्य है।
इमैनुएल मैक्रॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"मैंने अभी-अभी दोहा में इज़राइली हमलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से बात की।
क्षेत्रीय स्थिरता के लिए राज्य की संप्रभुता का सम्मान एक आवश्यक सिद्धांत है, जैसा कि द्वि-राज्य समाधान भी है।
मैंने राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से एक ऐसे समझौते पर पहुँचने की तत्काल आवश्यकता पर ज़ोर दिया जिससे सभी बंधकों की रिहाई हो सके और गाज़ा में युद्धविराम लागू हो सके जिससे गाज़ा में फ़िलिस्तीनियों को आवश्यक राहत मिल सके।
हमें युद्ध समाप्त करना होगा, जो दिन-प्रतिदिन क्षेत्रीय स्थिरता को ख़तरे में डाल रहा है।"