देश दुनिया की लाइव खबरें 10 दिसंबर 2025 | Aaj Tak Live

दिन भर की खबरें 10 दिसंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं...;

By :  Hastakshep
Update: 2025-12-10 02:05 GMT

Live news of the country and the world 10December 2025 | Aaj Tak Live

Aaj Tak Breaking News 10 December 2025

दिन भर की खबरें 10 दिसंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं...

9 दिसंबर की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें

गोवा नाइट क्लब आग

गोवा पुलिस ने बिर्च बाय रोमियो लेन के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में ले लिया है, जहां शनिवार को लगी भीषण आग में 25 लोगों की जान चली गई थी। गुप्ता और सह-मालिक सुरेंद्र कुमार खोसला के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। यह इस मामले में छठी गिरफ्तारी है।

एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने एशिया में माइक्रोसॉफ्ट के अब तक के सबसे बड़े निवेश का स्वागत किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की बढ़ती लीडरशिप पर भरोसा जताया। पीएम ने एक्स पर लिखा-

"जब AI की बात आती है, तो दुनिया भारत को लेकर बहुत आशावादी है!

श्री सत्य नडेला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह जगह है जहाँ माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा।

भारत के युवा इस मौके का इस्तेमाल इनोवेशन करने और बेहतर दुनिया के लिए AI की शक्ति का फायदा उठाने में करेंगे।"

अश्विनी वैष्णव ने सत्या नडेला से मुलाकात की

केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला से मुलाकात की और पब्लिक भलाई के लिए AI, फ्रंटियर टेक और डेटा सॉवरेनिटी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का यह बड़ा निवेश एक भरोसेमंद ग्लोबल टेक पार्टनर के तौर पर भारत के उदय को दिखाता है और देश को डिजिटल से AI पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर ले जाने में मदद करेगा।

वैष्णव ने एक्स पर लिखा-

"माइक्रोसॉफ्ट के CEO श्री सत्या नडेला से मुलाकात हुई। लोगों की भलाई के लिए AI के इस्तेमाल, नई टेक्नोलॉजी और डेटा सॉवरेनिटी पर चर्चा हुई।

माइक्रोसॉफ्ट का यह बड़ा निवेश एक भरोसेमंद ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनर के तौर पर भारत के बढ़ते कद को दिखाता है। यह पार्टनरशिप देश को डिजिटल से AI पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर ले जाएगी।"

DGCA ने इंडिगो को विंटर 2025 शेड्यूल में 10% की कटौती करने का निर्देश दिया

इंडिगो ने नवंबर में अप्रूव्ड 64,346 फ्लाइट्स में से 59,438 फ्लाइट्स ऑपरेट कीं, जिसमें 951 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। 403 एयरक्राफ्ट के अप्रूवल के बावजूद, सिर्फ़ 344 ही इस्तेमाल किए गए। DGCA ने एयरलाइन को आज शाम 5 बजे तक रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने को कहा है।

बिटकॉइन MENA 2025 का समापन

बिटकॉइन MENA 2025, जो मिडिल ईस्ट का बिटकॉइन की समझ, अपनाने और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित प्रमुख सालाना कॉन्फ्रेंस है, का कल मंगलवार को ADNEC सेंटर अबू धाबी में इस क्षेत्र में डिजिटल फाइनेंस ट्रांसफॉर्मेशन पर दो दिनों की गहन चर्चा के बाद खत्म हो गया।

इस कॉन्फ्रेंस में 100 से ज़्यादा देशों से 12,000 से ज़्यादा लोग पैनल चर्चा, कीनोट सेशन और चार स्टेज पर फायरसाइड चैट के लिए एक साथ आए, जिसमें इंडस्ट्री के लीडर्स ने कॉर्पोरेट बिटकॉइन अपनाने और माइनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी जैसे विषयों पर बात की।

आखिरी दिन इस क्षेत्र के तेज़ी से बढ़ते क्रिप्टो इकोसिस्टम में उभरते ट्रेंड्स पर चर्चा की गई।

15वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल

फ्लैगशिप 'WAVES' पहल के तहत 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज' के विजेता इस शुक्रवार से नई दिल्ली में शुरू होने वाले 15वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में परफॉर्म करेंगे।

यह तीन दिन का फेस्टिवल क्षेत्रीय स्वादिष्ट व्यंजनों से लेकर लोकप्रिय स्ट्रीट फूड तक, कई तरह के स्वाद एक साथ लाएगा।

ग़ाज़ा: नवजात शिशुओं पर जन्म के साथ ही, युद्ध के विनाश का जानलेवा साया

ग़ाज़ा में, भूख से जूझ रही माताओं की हालत लगातार बिगड़ रही है. इन कमज़ोर हालात में वो अपने बच्चों को जन्म दे रही हैं जो या तो कम वज़न के साथ या समय से पहले ही पैदा हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने आगाह किया है कि इन नवजातों में अनेक शिशु, गहन चिकित्सा इकाइयों (ICUs) में दम तोड़ रहे हैं, जबकि अन्य शिशु, गम्भीर कुपोषण से जूझ रहे हैं.

आपात राहत कोष के लिए धनराशि, 1 अरब डॉलर तक पहुँचाने का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सदस्य देशों से वैश्विक आपात राहत कोष के लिए अपने समर्थन को मज़बूती देने और इसे बढ़ाकर 1 अरब डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि हिंसक टकराव और जलवायु सम्बन्धी आपदाओं का दंश झेल रहे लाखों-करोड़ों लोगों को समय रहते आपात सहायता मुहैया कराई जा सके.

यूक्रेन: लगभग हर दिन हमला, निरन्तर त्रासदी का साया, रूसी हमलों से जूझते आम नागरिक

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार जाँचकर्ताओं ने आगाह किया है कि यूक्रेन में आम नागरिकों को लगभग हर दिन रूसी सैन्य बलों के हमलों का सामना करना पड़ रहा है और उनके लिए हालात कठिन होते जा रहे हैं. यूक्रेन में यूएन मानवाधिकार निगरानी मिशन ने रूसी आक्रमण के चार वर्ष पूरे होने के कुछ सप्ताह पहले प्रकाशित अपनी एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

यूक्रेन में शान्ति व सुरक्षा के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है.

यूक्रेन युद्ध: बढ़ती मृतक संख्या से उपजी चिन्ताओं पर सुरक्षा परिषद की बैठक

यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने और वहाँ शान्ति स्थापना के लिए नए सिरे से शुरू किए गए कूटनैतिक प्रयासों और उनसे जगी आशाओं के बावजूद, वर्ष 2025, स्थानीय लोगों के लिए बहुत घातक साबित हुआ है. राजनैतिक एवं शान्तनिर्माण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र की वरिष्ठ अधिकारी कायोको गोटोह ने यूक्रेन में रूसी सैन्य बलों के हमलों में आम नागरिकों की बढ़ती संख्या के मुद्दे पर बुलाई गई सुरक्षा परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह बात कही है.

जनसंहार रोकथाम: दुनिया भर में बढ़ रहे हैं अत्याचारों के जोखिम, आम लोग हैं निशाना

जनसंहार की रोकथाम पर संयुक्त राष्ट्र के नव नियुक्त सलाहकार चलोका बेयानी ने आगाह किया है कि दुनिया में अनेक स्थानों पर टकरावों व युद्धों में आम लोगों को निशाना बनाने का चलन बढ़ रहा है, जिससे अत्याचार-अपराधों का जोखिम भी बढ़ा है. ऐसे में अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के लिए सम्मान में भी चिन्ताजनक गिरावट आई है.


Full View

Tags:    

Similar News