राहुल गांधी का बड़ा हमला: ‘वोट चोरी’ पर BJP और मोदी को घेरा

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया। बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘अब हिंदुस्तान वोट चोरों को पहचान चुका है।’ राहुल का बयान विपक्षी राजनीति को नया तेवर देता दिख रहा है;

By :  Hastakshep
Update: 2025-08-30 02:18 GMT

राहुल गांधी ने साधा निशाना

  • "वोट चोर" बयान से गरमाई सियासत
  • बिहार यात्रा में राहुल का बीजेपी पर हमला

मोदी और बीजेपी की "चोरी" उजागर करने का ऐलान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया। बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘अब हिंदुस्तान वोट चोरों को पहचान चुका है।’ राहुल का बयान विपक्षी राजनीति को नया तेवर देता दिख रहा है

राहुल गांधी का बड़ा हमला

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2025. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल ने कहा

"BJP के नेता अब बेकाबू होकर उछल रहे हैं - क्योंकि चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई है।

हिंदुस्तान अब वोट-चोरों को पहचान चुका है।"

उन्होंने कहा-

"नरेंद्र मोदी कुछ भी कर लें...

हम बिहार में 'वोट चोरी' नहीं होने देंगे।"

राहुल ने कहा-

"अभी बीजेपी वाले बहुत ऊपर नीचे जंप मार रहे हैं क्योंकि जंप मार रहे हैं ऐसे ऊपर नीचे क्योंकि हमने इनकी चोरी पकड़ ली है। हां। और अभी हमने अभी हमने अच्छी तरह सुनो, प्रेस वाले अच्छी तरह सुनो, अभी हमने महादेव पुरा की चोरी दिखाई है।

सही, आने वाले समय में आप देखना आप देखना कहां-कहां की चोरी हम इस देश को दिखाने वाले हैं। हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक इन सब जगह हम बीजेपी की चोरी नरेंद्र मोदी की चोरी आपको दिखाने जा रहे हैं इसलिए बीजेपी के सारे नेता ऊपर नीचे जंप कर रहे हैं।

मैं आपको बता रहा हूं, अब इनको हिंदुस्तान हिंदुस्तान इनकी सच्चाई को समझेगा, सुनेगा और फिर हिंदुस्तान अपने मन की बात नरेंद्र मोदी को बताएगा।

भाइयों और बहनों आपने बिहार में इस यात्रा को इतनी शक्ति दी, मैं बता रहा हूं। इतनी शक्ति, इतनी एनर्जी आपने इस यात्रा में डाली कि यह जो शब्द है, यह जो शब्द है, वोट चोर वोट चोर यह आपने यहां से पूरे हिंदुस्तान में फैला दिया है।

बिहार के 6 साल के बच्चे आते हैं, मेरे कान में कहते हैं, हम नरेंद्र मोदी को वोट चोरी नहीं करने देंगे।

हम नरेंद्र मोदी को वोट चोरी नहीं करने देंगे, 6 साल के बच्चे कहते हैं नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, वोट वोट वोट वोट चोर वोट चोर वोट चोर वोट चोर"

Tags:    

Similar News