देश दुनिया की लाइव खबरें 22 अगस्त 2025 | Aaj Tak Live
22 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ

देश दुनिया की लाइव खबरें
22 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ
कल 21 अगस्त 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें
तेजप्रताप आज करेंगे बड़ा खुलासा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र तेजप्रताप यादव आज बड़ा खुलासा करने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशळ मीडिया एक्स पर दी है।
उन्होंने लिखा-
"मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया।
मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया।
लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया।
कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।"
अमेरिका | व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) ने कहा है, "भारत में 25% टैरिफ इसलिए लगाए गए क्योंकि वे हमें व्यापार में धोखा देते हैं। फिर 25% रूसी तेल के कारण... कई मायनों में, शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर जाता है..."
उन्होंने कहा, "फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण से पहले, भारत ने लगभग कोई रूसी तेल नहीं खरीदा था... अब, जब यह प्रतिशत 30-35% हो गया है, यह तर्क कि उन्हें किसी तरह रूसी तेल की ज़रूरत है, बकवास है... रूसी रिफाइनर इतालवी रिफाइनरों के साथ मिलकर एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें सस्ता रूसी कच्चा तेल छूट पर मिलता है। फिर वे रिफाइंड उत्पाद बनाते हैं, जिन्हें वे यूरोप, अफ्रीका और एशिया में प्रीमियम कीमतों पर बेचते हैं... भारत में 25% टैरिफ इसलिए लगाए गए क्योंकि वे हमें व्यापार में धोखा देते हैं।"
नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने मोदी जा रहे बिहार ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार जा रहे हैं। इस पर प्रहार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया-
"प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं। "
नीतीश के कार्यक्रम में नारेबाजी, भागे मंत्री
राजद नेता तेजस्वी यादव ने जानकारी दी है कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। एक वीडियो पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने एक्स पर लिखा-
"मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबरन मदरसा शिक्षकों को बुलाया और फिर सम्मान स्वरूप टोपी पहनने से इनकार कर दिया।
पिछले कई महीने से शिक्षकों की बहाली नहीं होने से नाराज़ लोगों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया और कहा कि मुसलमानों को बेवक़ूफ़ बनाना बंद करो। जैसा कि सर्वविदित है अपने चरित्र अनुसार नीतीश कुमार जी हमेशा सभी को ठगने का काम करते है।नारेबाजी से घबराकर उनके विश्वासघाती मंत्रियों को स्टेज छोड़ कर भागना पड़ा"
Live Updates
- 22 Aug 2025 7:18 PM IST
हाईकोर्ट ने वयस्क महिला के अधिकारों पर दिया बड़ा आदेश
द्विविवाह मामले में पहली पत्नी ही दर्ज करा सकती है शिकायत
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट: विवाहित पुरुष के साथ रहने से महिला को रोकने वाला कोई कानून नहीं
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने हाल ही में कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो किसी वयस्क महिला को पहले से विवाहित पुरुष के साथ रहने से रोकता हो।
पीठ ने आगे कहा कि अगर महिला किसी पुरुष से शादी कर लेती है, तो केवल उसकी पहली पत्नी ही उन पर द्विविवाह का मुकदमा चलाने के लिए मामला दर्ज करा सकती है।
जबकि पुरुष को अपनी पत्नी के माता-पिता के साथ रहना चाहिए।
न्यायालय ने कहा कि वह नैतिकता से जुड़े मामलों में कोई तर्क नहीं दे सकता।
बार एंड बेंच की एक खबर के अनुसार न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति प्रदीप मित्तल की खंडपीठ ने कहा कि यदि महिला पुरुष से विवाह कर लेती है, तो केवल उसकी पहली पत्नी ही उनके खिलाफ द्विविवाह का मुकदमा चलाने के लिए मामला दर्ज करा सकती है।
- 22 Aug 2025 3:45 PM IST
बिहार मतदाता सूची विवाद - चुनाव आयोग को बड़ा झटका
SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: बिहार मतदाता सूची विवाद पर तीखी बहस, अगली सुनवाई 8 सितंबर 2025 को
सुप्रीम कोर्ट ने आज बिहार एसआईआर मामले में आदेश दिया कि जिन लोगों को मसौदा मतदाता सूची से बाहर रखा गया है, वे ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा इसके लिए भौतिक रूप से आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है। शीर्ष अदालत ने साफ आदेश दिया कि ड्राफ्ट रोल से बाहर किए गए मतदाता आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
- 22 Aug 2025 10:44 AM IST
कुत्तों पर आ गया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
कुत्तों की मौज आ गई
#ब्रेकिंग सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त के उस निर्देश पर रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि जिन आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है उन्हें छोड़ा नहीं जाना चाहिए। जिन कुत्तों को पकड़ा गया है उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही छोड़ा जाना चाहिए, सिवाय उन कुत्तों के जो रेबीज से संक्रमित हैं या जिनका व्यवहार आक्रामक है।
- 22 Aug 2025 10:19 AM IST
अखिलेश यादव का ट्वीट: “भाजपा ने या तो दर्द दिया या क़र्ज़”
ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर सवाल
- प्रत्येक व्यक्ति पर ₹37,500 का क़र्ज़: अखिलेश का आरोप
- ‘15 लाख’ वाले वादे को जुमला बताकर किया तंज़
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को “या तो दर्द दिया या क़र्ज़”, और सवाल उठाया कि ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का दावा करते समय उत्तर प्रदेश की जनता पर चढ़े ₹37,500 प्रति व्यक्ति के क़र्ज़ को जोड़ा जाता है या नहीं।
आगे तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा कि यदि भाजपा का ‘15 लाख’ वाला वादा जुमला न साबित हुआ होता, तो आज हर व्यक्ति के खाते में लगभग ₹14,62,500 रुपए होते।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया-
"भाजपा ने या तो दर्द दिया या क़र्ज़ दिया।
भोली जनता पूछ रही है कि ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का दावा करते समय उप्र भाजपा सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर जो 37,500/- का क़र्ज़ है, वो जोड़ती है या नहीं?
और उप्र की जनता ये भी कह रही है कि अगर ‘15 लाख’ का भाजपाई वादा ‘जुमला’ साबित न होता तो आज इस लोन को घटाने के बाद सबके खाते में लगभग 14,62,500/- रुपए होते। जोड़-घटाने की भूलचूक माफ़।"
- 22 Aug 2025 10:01 AM IST
मैक्रॉन और मोदी की हुई बात
मैक्रॉन ने मोदी से की बात
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन कर बात की। मैक्रॉन ने हिंदी में ट्वीट किया-
"मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी से बातचीत की।
हमने यूक्रेन युद्ध पर अपनी स्थितियों का समन्वय किया ताकि एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ सकें, यूक्रेन के लिए ठोस सुरक्षा गारंटि और यूरोप की सुरक्षा के साथ।
व्यापार संबंधी मुद्दों पर, हमने अपने वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने और सभी क्षेत्रों में अपनी सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। यही हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की कुंजी है।
फरवरी में पेरिस में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की निरंतरता में, हम 2026 में नई दिल्ली में होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए कार्य कर रहे हैं।
एक अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए, हमने 2026 में जी7 की फ्रांसीसी अध्यक्षता और ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता को ध्यान में रखते हुए निकट समन्वय करने पर सहमति व्यक्त की है।"
- 22 Aug 2025 9:58 AM IST
वोट चोर आया !
वोट चोर आया !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल ने तगड़ा कटाक्ष किया है।
राजद ने ट्वीट किया-
आज गया में वोट चोर आयेगा और फिर बिहारियों के सामने झूठ और झूठ बोलेगा! #TejashwiYadav #india
- 22 Aug 2025 9:51 AM IST
आज से बिहार एसआईआर मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज बिहार एसआईआर मामले की सुनवाई फिर से शुरू करेगा
इससे पहले, शीर्ष अदालत ने भारत के चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वह चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान हटाए जाने वाले प्रस्तावित 65 लाख मतदाताओं की सूची ऑनलाइन अपलोड करे।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 65 लाख लोगों की बूथवार सूची, जिनके नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइटों और कार्यालयों पर भी उपलब्ध करा दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट को आयोग ने यह भी बताया है कि सार्वजनिक नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिन लोगों के नाम छूट गए हैं, वे अपने आधार कार्ड के साथ दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल न होने के कारणों के साथ सूची प्रकाशित की गई है। इसमें मतदाता की मृत्यु, निवास में स्थायी परिवर्तन या डुप्लिकेट प्रविष्टियाँ जैसे कारणों का उल्लेख किया गया है।
- 22 Aug 2025 9:47 AM IST
आवारा कुत्तों पर फैसला आज
आवारा कुत्तों पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10:30 बजे आवारा कुत्तों के मामले में फैसला सुनाएगा।
तीन न्यायाधीशों की पीठ यह तय करेगी कि दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को हटाने के दो न्यायाधीशों की पीठ के निर्देशों पर रोक लगाई जाए या नहीं।
- 22 Aug 2025 7:26 AM IST
पुतिन ने क्रेमलिन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मेजबानी की
पुतिन ने क्रेमलिन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मेजबानी की
- 22 Aug 2025 7:19 AM IST
गजब ! नायडू-नीतीश को जेल भेजेगी मोदी सरकार ?
नायडू-नीतीश को जेल भेजेगी मोदी सरकार ? एक मिनट भी नहीं चल पाई संसद | हस्तक्षेप



