"अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"-राजद नेता

राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"बिहार बंद का समय 12 बजे तक ही था, इसके बाद भी अगर पत्रकार मात्र इतना पूछ दिए की क्या राहुल गांधी की मां को जर्सी गाय कहना गाली नहीं!

इतने में पत्रकारों को मां बहन की गाली देते हुए मार पीट किया!

क्या बिहारी पत्रकारों की मां, मां नहीं है ?

क्या बिहारी पत्रकारों की बहन, बहन नहीं है ?

अब ये गुजराती बिहार में अपने गुंडे घुसपैठ बनाकर बिहारियों के मां बहनों को गाली दिलवा रहा है!"