Gen-Z छात्रों के उग्र प्रदर्शन के सामने घुटनों पर आई नेपाल सरकार
भारी हिंसा के बाद झुक गई नेपाल सरकार, हटा पड़ा सोशल मीडिया से बैन, प्रदर्शन में 19 की गई जान-गृह मंत्री का त्यागपत्र
नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के विरोध में Gen-Z छात्रों के उग्र प्रदर्शन के चलते कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी छात्र नेपाल की संसद तक पहुंच गए। इस हिंसक प्रदर्शन के चलते अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। नेपाल सरकार ने देर रात सोशल मीडिया से प्रतिबंध हटा दिया हैष लेकिन नेपाल में हालात नाज़ुक बने हुए हैं।
Next Story

