डॉ सीमा जावेद के बारे में जानकारी डॉ. सीमा जावेद एक वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक, जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ, और स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। वह रमुख हिंदी समाचार माध्यमों — दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, प्रभात खबर साथ ही हस्तक्षेप जैसे स्वतंत्र मंचों में नियमित रूप से कॉलम लिखती रही हैं। साथ ही, वह कई गैर‑लाभकारी संस्थाओं (Non‑Profit Organisations) में क्लाइमेट चेंज एवं क्लीन एनर्जी के संचार सलाहकार (Communication Consultant) के रूप में कार्यरत रही हैं। वह कई गैर-लाभकारी संस्थाओं में संचार सलाहकार रही हैं और स्वतंत्र कॉलम लेखन करती हैं।